Petrol Diesel Price: राजस्थान में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें 1 लीटर के लिए अब चुकाने होंगे कितने रुपये?

Petrol Diesel Price in Rajasthan Today: राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि किन जिलों में आज किस रेट से पेट्रोल-डीजल मिल रहा है...

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Petrol Diesel Price in Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. पेट्रोल में औसतन 14 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई, जिसके बाद इसके दाम 108.21 ₹/L हो गए हैं. वहीं डीजल की बात करें तो इसके भी दाम में औसतन 0.13 ₹/L की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. अब डीजल के दाम 93.48 ₹/L हो गए हैं. आइए जानते हैं कि आपके शहर में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल अब किस रेट से मिलेगा...

इन जिलों में बढ़े पेट्रोल के दाम

तेल कंपिनयों द्वारा नई रेट लिस्ट के अनुसार, राजस्थान के 15 जिलों में पट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. बीकानेर में पट्रोल के दाम सबसे ज्यादा 1.43 रुपये बढ़ाकर 111.7 ₹/L कर दिए गए हैं. वहीं अजमेर में 14 पैसे बढ़कर 108.21 ₹/L, अलवर में 7 पैसे बढ़ाकर 108.94 ₹/L, बांसवाड़ा में 20 पैसे बढ़ाकर 110.30 ₹/L, धौलपुर में 1 पैसे बढ़ाकर 109.16 ₹/L, डूंगरपुर में 23 पैसे बढ़ाकर 110.22 ₹/L, श्री गंगानगर में 1.11 ₹ बढ़ाकर 113.34 ₹/L, जालौर में 50 पैसे बढ़ाकर 110.07 ₹/L, झालावाड़ में 44 पैसे बढ़ाकर 109.03 ₹/L, झुझुंनू में 4 पैसे बढ़ाकर 109.90 ₹/L, जोधपुर में 40 पैसे बढ़ाकर 108.58 ₹/L, सवाईमाधोपुर में 64 पैसे बढ़ाकर 110.36 ₹/L, सीकर में 77 पैसे बढ़ाकर 109.52 ₹/L, सिरोही में 1.13 ₹ बढ़ाकर 110.68 ₹/L, उदयपुर में 58 पैसे बढ़ाकर 109.27 ₹/L पेट्रोल के दाम दर्ज किए गए हैं. 

इन जिलों में घटे पेट्रोल के दाम

इन 16 जिलों में पेट्रोल के दाम में कमी देखने को मिली है. अब बारां में 20 पैसे घटकर 108.14 ₹/L, बाड़मेर में 40 पैसे घटकर 110.22 ₹/L, भरतपुर में 44 पैसे घटकर 108.17 ₹/L, भीलवाड़ा में 6 पैसे घटकर 108.66 ₹/L, बूंदी में 41 पैसे घटकर 108.24 ₹/L, चित्तौड़गढ़ में 6 पैसे घटकर 108.25 ₹/L, दौसा में 40 पैसे घटकर 108.53 ₹/L, हनुमानगढ़ में 38 पैसे घटकर 111.9 ₹/L, जैसलमेर 76 पैसे घटकर 110.74 ₹/L, करौली में 49 पैसे घटकर 109.03 ₹/L, कोटा में 52 पैसे घटकर 108.01 ₹/L, नागौर में 17 पैसे घटकर 109.07 ₹/L, पाली में 41 पैसे घटतक 108.68 ₹/L, प्रतापगढ़ में 37 पैसे घटकर 108.53 ₹/L, राजसमंद में 34 पैसे घटकर 108.98 ₹/L, टोंक में 39 पैसे घटकर 108.80 ₹/L पेट्रोल के दाम दर्ज किए गए हैं.

इन जगहों पर दाम बढ़ने के बाद डीजल का मूल्य

राजस्थान के 15 जिलों में डीजल के दाम बढ़ गए हैं. नई रेट लिस्ट के अनुसार आज अजमेर में डीजल 93.48 ₹/L, अलवर में 94.11 ₹/L, बांसवाड़ा में 95.37 ₹/L, बीकानेर में 96.64 ₹/L, धौलपुर में 94.31 ₹/L, डूंगरपुर में 95.30 ₹/L, श्रीगंगानगर 98.11 ₹/L, जालौर में 96.17 ₹/L, झालावाड़ में 94.84 ₹/L, झुंझुनू में 94.91 ₹/L, जोधपुर में 93.83 ₹/L, सवाईमाधोपुर में 95.40 ₹/L, सीकर में 94.66 ₹/L, सिरोही में 95.66 ₹/L, उदयपुर में 94.44 ₹/L डीजल का मूल्य दर्ज किया गया. 

Advertisement

इन जगहों पर दाम घटने के बाद डीजल का मूल्य

इन जगहों पर दाम घटने के बाद डीजल का मूल्य बदल गया है, जिनमें बारां में 93.41 ₹/L, बारमेड़ में 95.30 ₹/L, भरतपुर में 93.42 ₹/L, भीलवाड़ा में 93.89 ₹/L, बूंदी में 93.50 ₹/L, चित्तौड़गढ़ में 93.52 ₹/L, चूरु में 95.48 ₹/L, दौसा 93.74 ₹/L, हनुमानगढ़ में 96.85 ₹/L,जैसलमेर में 95.77 ₹/L, करौली 94.19 ₹/L, कोटा 93.28 ₹/L, नागौर 94.25₹/L, पाली 93.91 ₹/L, प्रतापगढ़ 93.78 ₹/L, राजसमंद 94.17 ₹/L, टोंक में 94.01 रौली 94.19 ₹/लीटर 0.45 ₹/L दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-  35 हजार की रिश्वत लेने वाले IAS ऑफिसर पर राज्यपाल ने लिया कड़ा एक्शन, अब की ये कार्रवाई

Advertisement