Crime News: सिरोही के होलगरा गांव में पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मामला पति-पत्नी के बीच कहासुनी से शुरू हुआ. इसके बाद युवक भरत कुमार अहमदाबाद (गुजरात) पहुंच गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि भरत कुमार ने उसकी पत्नी और सास-ससुर पर हमला कर दिया. तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद अनादरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. लहूलुहान हालत में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हॉस्पिटल में तीनों घायलों का इलाज जारी है. इस पूरे मामले पर अनादरा थाना अधिकारी सरिता बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार आरोपी भरत कोली अपने नवजात बच्चे को लेकर कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद चला गया था. जब भरत ने अहमदाबाद जाकर पत्नी हिना देवी से बच्चों की बात करवाई तो वो रोने लगा. इस पर हीना देवी अपने भाई रमेश कुमार के साथ अहमदाबाद गई और बच्चे को वापस ले आई.
सास, ननद और पति के साथ पहुंचे गुंडे, शुरू कर दी मारपीट
इसी बात से मामला बिगड़ गया और गुस्से में भरत उसके ससुराल होलागरा पहुंचा. उसने ससुर अन्नाराम, सास मनी देवी और पत्नी हिना के साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपी ने चाकू से तीनों पर हमला कर दिया. हमले में घायल हिना देवी के मुताबिक, उसकी सास, दोनों ननद और उनके पति के साथ कुछ गुंडे भी पहुंचे और घर पर जाकर सीधे मारपीट शुरू कर दी.
इलाज के दौरान बिगड़ी ससुर की तबीयत, हालत गंभीर
इसके बाद परिजनों ने अनादरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों घायलों के शरीर पर हमले के दर्जनों निशान भी मौजूद हैं. अन्नाराम के सिर पर गंभीर चोट लगने से हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज के बाद अन्नाराम की ज्यादा तबीयत बिगड़ गई तो उसे पालनपुर रेफर कर दिया गया. हमले में गंभीर घायल अनाराम को इलाज के दौरान ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उनको गुजरात के पालनपुर में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
इलाज के बाद अन्नाराम की ज्यादा तबियत बिगड़ी, गुजरात पालनपुर किया रेफर
मामले को लेकर सामने आया कि आरोपी भरत कुमार ने पत्नी, सास व ससुर पर चाकू से ताबड़तोड शरीर पर वार किए । जिसके चलते तीनों के शरीर पर दर्जनों घाव के निशान भी मौजूद है। हमले में गंभीर घायल अनाराम को सिरोही अस्पताल में इलाज के दौरान ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उनको गुजरात के पालनपुर में रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज शुरू है। अनाराम के सिर पर गंभीर चोट लगने से हालात गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः दूदू में NH-48 पर भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत कई घायल