Rajasthan: शराब पीने से रोका तो बदमाशों ने ढाबे में की तोड़फोड़, संचालक को जमकर पीटा; धमकी देकर फरार

Kotpulti: होटल संचालक ने जब बदमाशों को ढाबे में शराब पीने से रोका, तो आरोपियों ने बहस शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fight at a Dhaba on the Jaipur-Delhi Highway: जयपुर-दिल्ली हाइवे पर स्थित आशीर्वाद पंजाबी ढाबे पर एक दर्जन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की और संचालक के साथ मारपीट भी की. बदमाशों को ढाबे में शराब पीने से मना करने पर आरोपी गुस्से में आ गए और यह हरकत की. होटले में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई. वीडियो के मुताबिक, बदमाशों का पूरा झुंड दौड़ता हुआ ढाबे के भीतर घुसता नजर आ रहा है. ढाबे में टेबल-कुर्सियां तोड़ने के साथ ही शोर भी मचाया. पीड़ित ने पृथ्वी, सचिन और अन्य के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. 

होटल संचालक को जान से मारने की भी दी धमकी

परिवादी की रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी, सचिन व अन्य युवक ढाबे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने होटल में ही शराब पीना शुरू कर दिया. होटल संचालक ने जब उन्हें ढाबे में शराब पीने से रोका, तो आरोपियों ने बहस शुरू कर दी. कुछ देर बाद करीब एक दर्जन युवक वहां पहुंचे और होटल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. 

Advertisement

आरोपी फरार, पुलिस कर रही मामले की जांच

यही नहीं, बदमाशों ने पीड़ित को जमकर पीटा और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना के बाद आरोपियों मौके से फरार हो गए. राजेंद्र यादव शाम को कोटपूतली पुलिस थाना पहुंचा और पूरी आपबीती बयां की. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः टोंक में कोड़ा मार तो अजमेर में टमाटर फेंककर खेली गई होली; विदेशी पर्यटक भी रंग में डूबे नजर आए

Advertisement
Topics mentioned in this article