बिग बॉस वाली शिवानी कुमारी ने हरियाणवी गाने ‘छम छम’ में गुलशन के साथ मचाई धूम

बिग बॉस में लोगों का दिल जीतने वाली शिवानी कुमारी का एक नया गाना अब फैंस को गुदगुदा रहा है. शिवानी का नया गाना 'छम छम' काफी चर्चा में हैं. ये गाना गुलशन म्यूजिक ने रिलीज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस फेम शिवानी कुमारी का नया गाना.

Bigg Boss's Shivani Kumari: बिग बॉस फेम शिवानी कुमारी अब वीडियो बनाने के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा रही है. हाल ही में शिवानी कुमारी का नया गाना ‘छम छम करती' रिलीज हुआ है. जिसे फैंस का भरपुर प्यार मिल रहा है. गुलशन म्यूजिक और शिवानी का ये गाना रिलीज के साथ ही लगातार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. मालूम हो कि गुलशन म्यूजिक कंपनी ने ‘छम छम करती' को रिलीज किया है. अब शिवानी कुमारी का ये हरियाणवी गाना जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में शिवानी कुमारी का हरियाणवी अंदाज देखने को मिल रहा है. 

शिवानी के फैन्स और आम लोग इस गाने को अपना खूब प्यार दे रहे हैं. महज कुछ ही घंटों में ‘छम छम करती' पर लाखों के व्यूज आ गए हैं. जनता बार-बार इस गाने को सुनना पसंद कर रही है. 

गाने के बोल रवि रंगी ने लिखे है. कोमल चौधरी ने ‘छम छम करती' गाने में अपनी आवाज दी है. गाने के निर्माता गुलशन म्यूजिक हैं, जिन्होंने इस गाने को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम यह गाना है, जो लोगों के दिलों पर छा गया है. गाने के बोल से लेकर शिवानी कुमारी की एक्टिंग तक की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement

गाने को रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद कई लाख लोगों द्वारा देखा गया है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है. गाने को गुलशन म्यूजिक और कोमल चौधरी द्वारा गाया गया है और गाने में गुलशन म्यूजिक और शिवानी कुमारी ने एक्टिंग की है. गाने का म्यूजिक गुलशन म्यूजिक द्वारा दिया गया है, जो इस गाने को और भी आकर्षक बनाता है.

यह भी पढ़ें - राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने फिल्ममेकर श्याम बेनेगल को दी श्रद्धांजलि, दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार

Advertisement