Read more!

Bhajanal Sharma: दिल्ली चुनाव में 11 सीटों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने किया प्रचार, सभी 11 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों को साधने के लिए भी कई बैठक की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा की कई सीटों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी धुंआधार प्रचार किया था. उन सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. बताया जा रहा है कि विधानसभा की 11 सीटों पर जनसभा को CM ने संबोधित किया था. साथ ही इस दौरान प्रवासी राजस्थानियों को साधने के लिए भी कई बैठक की थी. इन 11 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. इन सीटों पर जीत के बाद भजनलाल शर्मा के प्रचार कार्यक्रम की भी चर्चा की जा रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि दिल्ली चुनाव प्रचार में प्रवासी राजस्थानियों को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने में CM बतौर प्रचारक कामयाब रहे.

इन 11 सीटों पर किया था प्रचार जिस पर हुई जीत

1. द्वारका - बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्मन सिंह राजपूत जीते.
2. कृष्णा नगर - बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अनिल गोयल जीते.
3. मोतीनगर - बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना जीते.
4. गांधीनगर - बीजेपी प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली जीते.
5. मुंडका - बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र द्राल जीते
6. शालीमार बाग - बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता जीती.
7. रिठाला - बीजेपी प्रत्याशी कुलवंत राणा जीते.
8. शकूर बस्ती - बीजेपी प्रत्याशी करनेल सिंह जीते. 
9. त्रिनगर - बीजेपी प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता जीते.
10. तिमारपुर - बीजेपी प्रत्याशी सूर्यप्रकाश खत्री जीते.
11. रोहिणी - बीजेपी प्रत्याशी विजेन्द्र गुप्ता जीते.

Advertisement

27 जनवरी से 2 फरवरी तक किया था जमकर प्रचार

27 जनवरी को दिल्ली में कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र और द्वारका विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया था. अगले दिन 28 जनवरी को मुंडका, रिठाला, शालीमार और गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया था. 1 फरवरी को सीएम की जनसभाएं रिठाला और मोती नगर में हुई थई. वहीं, 2 फरवरी को शकूर बस्ती, त्रिनगर, तिमारपुर और रोहिणी में बीजेपी के समर्थन में वोट की अपील की थी. 

हर सीट पर सीएम ने बनाई थी अलग रणनीति

जानकारी के मुताबिक, भजनलाल शर्मा ने हर विधानसभा स्तर पर प्रचार की अलग रणनीति तैयार की थी. जनसभाओं में उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर है. साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा भाषणों में कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया था. 

यह भी पढ़ेंः 'इलेक्शन रिजल्ट के बाद AAP का दफ्तर बंद', दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद सामने आया ये वीडियो

Topics mentioned in this article