Viral हुई टीना डाबी के Ex हस्बैंड के सुपर क्यूट बेटे की फोटो, यूजर ने पहली बार देखते ही दी बुरी नजर से बचाने की सलाह

IAS Athar Amir Khan Son pic: IAS अतहर आमिर खान ने नए साल से पहले फैन्स को अपने बेटे एहान की एक झलक दिखाई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उसे बुरी नजर से बचाने की सलाह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IAS Athar Amir Khan with his Son Ehaan

IAS Athar Amir Khan: IAS अतहर आमिर खान युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं. वह अपनी जिंदगी से जुड़ी पर्सनल और प्रोफेशनल अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करते रहे हैं. जब वह 2024 में पिता बने तो उन्होंने यह खुशी भी अपने चाहने वालों के साथ शेयर की थी. तब हर कोई उनके बेटे इहान से मिलना और उसे देखना चाहता है. पापा अतहर लगातार अपने लाडले बेटे की हर अपडेट फैंस को बताते रहे हैं, लेकिन लगातार चेहरा दिखाने की डिमांड के चलते वह हर बार एक झलक ही दिखा पाते थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैंस का दिल रखते हुए इहान के 6वें जन्मदिन पर उसकी तस्वीरें शेयर कीं.जिसके बाद से उनके इंस्टा बॉक्स में शुभकामनाओं संदेशों की बाढ़ आ गई है.

Advertisement

पापा अतहर ने शेयर पहली बार एहान की फोटो

IA अतहर ने बेटे इहान के छह महीने पूरे होने की फोटो अपने फैंस के बीच शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है.हमारा बेटा इहान 6 महीने का हो गया है. ये दिन कैसे बीत गया, हमें पता ही नहीं चला. उस दिन से लेकर आज तक हम इन जादुई 6 महीनों का जश्न मना रहे हैं और मनाते रहेंगे. शेयर की गई फोटो में पिता अतहर ब्लैक शर्ट पहने बेटे इहान के बगल में लेटे हुए हैं और एहान अपने पाप की तरफ देखकर हंस रहा है. उनके बगल में इहान की 6 महीने की सालगिरह का केक रखा हुआ है. जिस पर लिखा है कि हमारे छोटे मिरेकल को छह महीने की शुभकामनाएं! मार्वलस लिटिल चैंप्स. शेयर की गई फोटो को देखकर इहान बिल्कुल अपने पिता की कार्बन कॉपी लग रहे हैं. इसे देख यूजर्स ने इसपर कई कमेंट भी किए हैं. एक यूजर @sachi .pandey.948 ने उन्हें Father ka to capy ❤️👌👍 कहा है.साथ ही एक ने उसे बुरी नजर से बजाने की सलाह दी है. 

Advertisement

बेटे का नाम रखा है इहान

आईएएस अतहर आमिर खान की पहली शादी 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी से हुई थी. लेकिन एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने 2022 में पेशे से डॉक्टर महरीन काजी से शादी की. महरीन उनकी दूसरी पत्नी हैं. शादी के करीब 2 साल बाद आईएएस अतहर आमिर खान 19 जून 2024 को पिता बने.  उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पिता बनने की खुशी फैन्स के साथ शेयर की.  जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम इहान रखा है. फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article