विज्ञापन

आकाश चोपड़ा ने उठाये भारत के इस बल्लेबाज़ पर सवाल

वेस्ट इंडीज से पहले T20I में हार के बाद आकाश चोपड़ा ने उठाये भारत के इस बल्लेबाज़ पर सवाल

  • हालिया समय में जो बल्लेबाज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा है, वह संजू सैमसन हैं. फोटो: Instagram/imsanjusamson
  • वेस्ट इंडीज से पहले T20I में हार के बाद राजस्थान के पूर्व बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने सेमसन पे बड़े सवाल उठाये. फोटो: Instagram/cricketaakash
  • ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अभी तक खेले अंतरराष्ट्रीय मैचों के आधार पर टी20 में सैमसन के आदर्श बैटिंग ऑर्डर के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता. फोटो: Instagram/cricketaakash
  • जियो सिनेमा से बातचीत में हार्दिक और सैमसन के नंबर छह पर बैटिंग करने को लेकर जब सवाल किया गया था. फोटो: Instagram/cricketaakash
  • आकाश चोपड़ा ने और कहा सैमसन के आंकड़े टी20 में किसी भी क्रम पर अच्छे नहीं दिख रहे हैं. फोटो: Instagram/cricketaakash
  • ईमानदारी से कहा जाए, तो उन्हें बहुत ही सीमित मौके मिले और ये अवसर भी उन्हें निरंतरता के साथ नहीं मिले. फोटो: Instagram/cricketaakash