विज्ञापन

IN pics उदयपुर में मेवाड़ पूर्व राज परिवार ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की 484 जयंती, 484 किलो चूरमे के लड्डू का लगाया भोग

Maharana Pratap Jayanti 2024: रविवार को उदयपुर में महाराणा प्रताप की 484 जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही हैं. इस अवसर पर मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उन्हें याद किया.

Jun 09, 2024 08:34 IST
  • IN pics उदयपुर में मेवाड़ पूर्व राज परिवार ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की 484 जयंती,  484 किलो चूरमे के लड्डू का लगाया भोग
    वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ उदयपुर में मनाई जा रही है. महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने दिन की शुरुआत महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि करने के साथ की. (pic Source- NDTV Reporter Sanjay Vyas)
  • IN pics उदयपुर में मेवाड़ पूर्व राज परिवार ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की 484 जयंती,  484 किलो चूरमे के लड्डू का लगाया भोग
    लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार तड़के सुबह मोती मगरी पहुंचे, जहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित पर उन्हें नमन उनकी वीरता और बलिदान को याद किया. साथ ही देशवासियों को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं भी दी. (pic Source- NDTV Reporter Sanjay Vyas)
  • IN pics उदयपुर में मेवाड़ पूर्व राज परिवार ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की 484 जयंती,  484 किलो चूरमे के लड्डू का लगाया भोग
    इसके साथ ही उन्होंने प्रतिमा पर 484 किलो चूरमे के लड्डू का भोग भी लगाया. इस मौके पर मोती मंगरी पर एक विशेष हवन का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्य सिंह मेवाड़ ने आहुतियां देकर अपने परिवार की परंपरा का निर्वहन किया. (pic Source- NDTV Reporter Sanjay Vyas)
  • IN pics उदयपुर में मेवाड़ पूर्व राज परिवार ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की 484 जयंती,  484 किलो चूरमे के लड्डू का लगाया भोग
    लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार तड़के सुबह मोती मगरी पहुंचे, जहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित पर उन्हें नमन उनकी वीरता और बलिदान को याद किया. साथ ही देशवासियों को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं भी दी, (pic Source- NDTV Reporter Sanjay Vyas)
  • IN pics उदयपुर में मेवाड़ पूर्व राज परिवार ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की 484 जयंती,  484 किलो चूरमे के लड्डू का लगाया भोग
    इस अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने कहा कि मेवाड़ में तिथि के अनुसार जयंती मनाने की परंपरा है और सभी के सहयोग से ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को हर्षोल्लास के साथ सभी महाराणा प्रताप की जयंती मनाते हैं. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह महाराणा प्रताप के वंशज होने पर काफी गोरांवित महसूस करते हैं.(pic Source- NDTV Reporter Sanjay Vyas)
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
;