विज्ञापन

In Pics: IAS टीना डाबी की बहन का प्रमोशन, ट्रांसफर ल‍िस्‍ट में राजस्‍थान की इन चार खूबसूर‍त मह‍िला IAS का भी नाम शाम‍िल

Rajasthan IAS Transfers: राजस्‍थान में 31 जनवरी की देर रात 53 IAS के ट्रांसफर हुए. इसमें श्रेष्‍ठा, सोन‍िक कुमारी, श्रद्धा गोमे और अंशु प्रिया का भी नाम शाम‍िल है. र‍िया डाबी का प्रमोशन हुआ है. उदयपुर जिला पर‍िषद की सीईओ बनाया गया है. जयपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में नए संभागीय आयुक्त नियुक्त किए गए हैं, जबकि भीलवाड़ा, उदयपुर और सलूंबर के जिला कलेक्टर बदले गए हैं.

  • सोन‍िका कुमार 2022 बैच की आईएएस अध‍िकारी हैं. इन्हें उदयपुर में नई ज‍िम्‍मेदारी म‍िली है.
  • श्रेष्ठाश्री 2022 बैच की आईएएस हैं. उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट कुम्हेर (डीग).
  • श्रद्धा गोमे को उपखंड अध‍िकारी और उपखंड मज‍िस्‍ट्रेट के रूप में भवानीमंडी झालावाड़ की नई ज‍िम्‍मेदारी म‍िली है.
  • आईएएस र‍िया डाबी का ग‍िर्वा की एसडीएम थीं. अब उन्हें ज‍िला परिषद की सीईओ के साथ अत‍िर‍िक्‍त ज‍िला कार्यक्रम समन्‍वयक, ई.जी.एस और पदेन मुख्‍य पर‍ियोजना अध‍िकारी (माडा) उदयपुर की ज‍िम्‍मेदारी सौंपी गई है.
  • डॉ. अंशु प्रिया को उपखंड अध‍िकारी और उपखंड मज‍िस्‍ट्रेट की नई ज‍िम्‍मेदारी म‍िली है. डॉ. अंशु प्रिया 2022 बैच की आईएएस अध‍िकारी हैं.