विज्ञापन

राजस्थान के इस गांव के लोग पहली बार अपने गांव के मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट, दुर्गम पहाड़ियों से 16 KM पैदल चलकर पहुंचा मतदान दल, Photos

सिरोही जिले के माउंट आबू स्थित शेरगांव मतदान केंद्र राजस्थान का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. यह गांव 4,921 फीट की ऊंचाई पर है. 26 अप्रैल को पहली बार इस गांव के लोग अपने गांव के मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे. इसके पहले इस गांव के लोगों को एक दिन पहले उतरज मतदान केंद्र वोट डालने जाना पड़ता था.

April 25, 2024, 20:19
  • राजस्थान के इस गांव के लोग पहली बार अपने गांव के मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट, दुर्गम पहाड़ियों से 16 KM पैदल चलकर पहुंचा मतदान दल, Photos
    25 अप्रैल को मतदान दल को राजस्थान के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र शेरगांव रवाना कर दिया गया. 26 अप्रैल को शेरगांव के लोग अपने गांव के मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे.
  • राजस्थान के इस गांव के लोग पहली बार अपने गांव के मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट, दुर्गम पहाड़ियों से 16 KM पैदल चलकर पहुंचा मतदान दल, Photos
    आरआई सुखराज सिंह के अनुसर सिरोही जाने वाले मतदान दल में पोलिंग पार्टी के अलावा पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड शामिल हैं. गुरु शिखर से शेरगांव की 16 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की है. गांव में 177 मतदाता हैं. मतदान कर्मचारियों का दल 16 किलोमीटर पैदल चलकर शाम को पहुंचे.
  • राजस्थान के इस गांव के लोग पहली बार अपने गांव के मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट, दुर्गम पहाड़ियों से 16 KM पैदल चलकर पहुंचा मतदान दल, Photos
    मतदान दल में पुलिस के साथ फॉरेस्ट के गार्ड भी शामिल हैं. इनके पास टार्च भी हैं. 26 अप्रैल को मतदान के बाद अंधेरा हो जाएगा. फारेस्ट गार्ड टार्च दिखाते हुए साथ चलेंगे. शेरगांव माउंटआबू की ओरिया ग्राम पंचायत में आता है. इससे पहले शेरगांव के मतदाता यह खुद पैदल तय करके उतरज मतदान करने आते थे. इसके लिए ये लोग एक दिन पहले शेरगांव से चलते थे.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination