होमफोटोPics : राजस्थानी रंग में रंगीं बिजनेस क्वीन नमिता थापर, वायरल तस्वीरों में सादगी देख फैंस को आई श्रीदेवी की याद
Pics : राजस्थानी रंग में रंगीं बिजनेस क्वीन नमिता थापर, वायरल तस्वीरों में सादगी देख फैंस को आई श्रीदेवी की याद
नमिता थापर भारत के सबसे सफल बिजनेस क्वीन में से एक हैं.इन दिनों वह राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में है. यहां वह अपने नए ब्रांड 'अर्थ' के लॉन्च के लिए आईं हुई है. लेकिन उससे पहले उन्होंने राजस्थानी पारंपरिक पोशाक में सजधज कर अपनी तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.इन तस्वीरों को देख फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी से कर रहे हैं.
'शार्क टैंक इंडिया' की मशहूर बिजनेसवुमन नमिता थापर हाल ही में पारंपरिक राजस्थानी लिबास में नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
credit-( Instagram)
बिजनेस क्वीन नमिता थापर इन दिनों राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में है. वह अपने नए ब्रांड 'अर्थ' के लॉन्च के लिए यहां आईं हुई है. credit-( Instagram)