विज्ञापन

ODI World Cup 2023 को लेकर युवराज सिंह ने दिया ऐसा बयान कि मच गया तहलका

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2011 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत के पल को याद करते हुए कहा कि मैंने आज तक कभी ट्रॉफी को करीब से नहीं देखा है.

  • रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई तरह की बातें हो रही है. कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि रोहित की कप्तानी में वो बात नहीं है जो कोहली और धोनी की कप्तानी में हुआ करती थी. फोटो: @Instagram/yuvisofficial
  • अब इस बहस में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी कूद गए हैं. युवी ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बात की है. फोटो: @Instagram/yuvisofficial
  • युवराज सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि, "रोहित शर्मा को एमएस धोनी जैसी बेहतर टीम की जरूरत है, (सचिन, सहवाग, गंभीर, युवी, जहीर) जिससे टीम परफॉर्म कर सके. फोटो: @Instagram/yuvisofficial
  • युवी ने सीधे कहा कि, जैसी टीम धोनी को मिली थी वैसी टीम रोहित के पास नहीं है. इसलिए इंडिया का परफॉर्मेंस इस समय औसत है लेकिन रोहित की कप्तानी किसी से कम नहीं है." फोटो: @Instagram/yuvisofficial
  • युवी ने भारत के विश्व कप जीतने की संभावनाएं को लेकर भी बात की और कहा कि, "मैं पूरी तरह से पक्का नहीं कह सकता कि भारत इस बार वनडे विश्व कप जीतेगा. फोटो: @Instagram/yuvisofficial
  • युवराज सिंह ने कहा की मुझे नहीं लगता है.. भारत का मिडिल ऑर्डर मुझे कमजोर लग रहा है, पंत चोटिल हैं, केएल राहुल और श्रेयस भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. फोटो: @Instagram/yuvisofficial
  • ऐसे में मुझे लगता है कि इस बार टीम इंडिया आसानी के साथ विश्व कप नहीं जीत सकती है. मिडिल ऑर्डर का प्रॉब्लम दूर नहीं हुआ तो यकीनन हम इस बार भी विश्व कप नहीं जीत पाएंगे". फोटो: @Instagram/yuvisofficial
  • भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज ने सीधे तौर पर कहा कि, टीम इंडिया को विश्व कप जीतना है तो नंबर 4 और नंबर 5 बल्लेबाजी क्रम को लेकर सतर्क रहना होगा. फोटो: @Instagram/yuvisofficial