DSP Transfer List: राजस्थान में 180 DSP सह‍ित सीओ और ACP के ट्रांसफर, पुल‍िस मुख्‍यालय से आदेश जारी

Rajasthan Police Transfer: जयपुर पुल‍िस मुख्‍यालय से ट्रांसफर ल‍िस्‍ट जारी हो गई. 180 डीएसपी का तबादला कर द‍िया गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फाइल फोटो.

Rajasthan Police Headquarter: राजस्‍थान में पुल‍िस अध‍िकार‍ियों का ट्रांसफर हो गया. डीएसपी, सीओ और एसीपी के तबादले हुए हैं. 180 ड‍िप्‍टी सुपर‍िटेंडेंट ऑफ पुल‍िस (DSP) के तबादले कर द‍िए गए हैं. इसके अलावा, प्रदेश के कई सर्किल ऑफ‍िसर (CO) और अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर ऑफ पुल‍िस (ACP) के पदों पर भी व्‍यापक बदलाव क‍िए गए हैं.

देखें सूची. 

Dy Sp Transfer List by dharmendradwdi

यह भी पढ़ें: डीग में सीएनजी पंप पर हंगामा, मारा थप्पड़; घटना CCTV में कैद

Topics mentioned in this article