Ahmedabad Plane Crash CCTV Video: विमान हादसा सीसीटीवी में हुआ कैद, उड़ान भरने के बाद महज 50 सेकेंड बाद मचा कोहराम

रनवे पर करीब 25 सेकेंड के बाद फ्लाइट उड़ान भरती है और वह ऊपर की ओर जाती है. लेकिन कुछ ही सेकेंड के बाद वह ऊपर उठना बंद कर देती है और नीचे आने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Plane Crash CCTV Video

Ahmedabad Plane Crash CCTV Video: अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट A171 जो लंदन के लिए उड़ान भरी थी, वह महज कुछ ही सेकेंड में नीचे आई और एक बिल्डिंग पर जा गिरी. इस फ्लाइट में 242 यात्री सवार थे जिसमें 12 क्रू मेंबर थे. वहीं इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे. अब उनका निधन हो गया है, इसके बारे में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने जानकारी दी है. वहीं इस प्लेन हादसे का एक CCTV वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि विमान जैसे ही उड़ान भरता है और कुछ ही सेकेंड में नीचे गिरने लगता है.

करीब 50 सेकेंड हवा में रहा विमान

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि एयर इंडिया का विमान रनवे पर उड़ान भरता है. रनवे पर करीब 25 सेकेंड के बाद फ्लाइट उड़ान भरती है और वह ऊपर की ओर जाती है. लेकिन कुछ ही सेकेंड के बाद वह ऊपर उठना बंद कर देती है और नीचे आने लगती है. उड़ान भरने के करीब 50 सेकेंड बाद ही विमान नीचे गिरते दिख रहा है और एक बड़ा विस्फोट हो जाता है. यानी उड़ान भरने के बाद पायलट को एक मिनट तक भी समय नहीं मिला और प्लेन क्रैश हो गई.

Advertisement
Advertisement

हादसे में क्या हुआ

इस प्लेन हादसे में क्या हुआ इसके बारे में जानकारी नहीं सामने आई है. लेकिन हादसे को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह का हादसा बेहद रेयर है. क्योंकि वीडियो देखकर लगता है कि विमान के दोनों इंजन बंद हो गए हैं जो आश्चर्य की बात है. विमान को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि पक्षियों की वजह से इंजन में दिक्कत आती है लेकिन सवाल यह है कि विमान में दो इंजन होते हैं, तो क्या ऐसा क्या हुआ जो दोनों इंजन बंद हो गई. अब यह सारी बातें जांच के बाद ही सामने आएगा.

Advertisement

बता दें, एयर इंडिया का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया वह बोइंग 787-8 विमान था. इस फ्लाइट का नाम A171 था जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है इसमें सवार 242 लोगों में 196 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरीक हैं.

यह भी पढ़ेंः Air India Flight Crash: अहमदाबाद में 37 साल पहले भी हुआ था प्लेन क्रैश... मारे गए थे 133 लोग, चरखी दादरी का हादसा था सबसे बड़ा

यह भी पढ़ेंः Air India Plane Crash: खुशबू पहली बार पति से मिलने जा रही थी लंदन... पिता ने लिखा 'आशीर्वाद बेटा', फिर मिली दर्दनाक प्लेन क्रैश की खबर