Aurangzeb Controversy: औरंगजेब विवाद पर बालमुकुंद आचार्य का बयान, बोले- हिंदुस्तान में किसी लुटेरे जिहादी की कब्र नहीं होनी चाहिए

Rajasthan Politics: विधायक ने कहा कि भारत का मुसलमान तो भारत का था, जबकि औरंगजेब बाहर से आया था और औरंगजेब के लिए भारत के मुसलमान को नहीं लड़ना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aurangzeb Controversy: औरंगजेब विवाद पर बालमुकुंद आचार्य का बयान, बोले- हिंदुस्तान में किसी लुटेरे जिहादी की कब्र नहीं होनी चाहिए
फाइल

BJP MLA Balmukund Acharya's statement: औरंगजेब की कब्र विवाद पर देशभर में मचे हंगामा पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा किसी लुटेरे जिहादी की कब्र हिंदुस्तान में नहीं होनी चाहिए. हिंदुस्तान के मुसलमान को भड़काने का काम कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियां कर रही है. साथ ही विधायक ने कहा कि भारत का मुसलमान तो भारत का था, जबकि औरंगजेब बाहर से आया था और औरंगजेब के लिए भारत के मुसलमान को नहीं लड़ना चाहिए. 

"शिक्षा एक व्यवसाय बन चुका है, इस पर लगाम जरूरी"

बीजेपी विधायक ने बुधवार (20 मार्च) को राजस्थान विधानसभा में पेश कोचिंग बिल लाने की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के लिए हमेशा एक बेहतर सुविधा लेकर आती है. राजस्थान के गरीब परिवार के बच्चे कोचिंग में पढ़ने के लिए जाते हैं. बाल मुकुंद आचार्य ने कहा कि निजी कोचिंग संस्थानों की मनमानी हमेशा चलती है, जिसमें बच्चों के परिवारों को ठगा जाता है. शिक्षा एक व्यवसाय बन चुका है और इस पर लगाम लगाना जरूरी है.

Advertisement

बालमुकुंद आचार्य ने डोटासरा पर लगाए थे लोगों को भड़काने के आरोप

इससे पहले उन्होंने राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर आरोप लगाए थे. साथ ही विधायक ने खुद के लिए सुरक्षा की भी मांग की थी. विधायक ने कहा था कि डोटासरा ने इशारों में लोगों को भड़काने का काम किया है. उन्हें क्या पता कि मुझे सुरक्षा की जरूरत है या नहीं? वो कैसे तय कर सकते हैं कि सरकार को मुझे सुरक्षा देनी चाहिए या नहीं. वह मेरे ऊपर कुछ लोगों से हमले करवाना चाहते हैं. 

Advertisement

भगवान करें डोटासरा सुरक्षित रहे- बीजेपी विधायक

अगर मेरे ऊपर कोई हमला होता है तो इसके जिम्मेदार गोविंद सिंह डोटासरा होंगे. इससे पहले डोटासरा ने कहा था कि भगवान करें, वो सुरक्षित रहें. लेकिन मैं तो डीजीपी से उनकी सुरक्षा की मांग करता हूं. क्या पता उनके नफरत भरे कामों से कब किसका सिर फिर जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिछली सरकार में नियम विरुद्ध जारी पट्टे होंगे निरस्त, झाबर सिंह खर्रा ने कहा- संबंधित अधिकारियों पर होगी कार्रवाई