Rajasthan: भरतपुर कांग्रेस महासचिव के बेटे की दिल्ली में मौत, दोस्त संग पीजी की चौथी मंजिल से गिरा नीचे

Rajasthan: द‍िल्ली में पीजी के चौथी मंज‍िल से दो छात्र नीचे ग‍िर गए. द‍िल्ली में बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईशांत शर्मा अपने माता-पि‍ता के साथ.

Rajasthan:  दिल्ली के एक पीजी में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों की चौथी मंजिल की खिड़की से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. दोनों छात्र खाना खाने के बाद एक-दूसरे पर तकिया फेंककर मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान वह रूम की खिड़की से अचानक नीचे गिर गए . अधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई. सूचना पर परिजन दिल्ली पहुंचे और शव को लाकर अंत्येष्टि कर दी गई. छात्र की मौत बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक छात्र के पिता जिला कांग्रेस पार्टी के महासचिव हैं. 

BBA प्रथम वर्ष में ल‍िया था एडम‍िशन 

जिला कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रेमचंद शर्मा के दो बेटे थे. उनका बड़ा बेटा इशांत शर्मा (19) दिल्ली में BBA की पढ़ाई करने के लिए 8 महीने पहले गया था. BBA प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने के बाद एक अन्य छात्र के साथ वही पीजी में रहने लगा. 8 दिसंबर मध्य रात्रि को ईशांत शर्मा और हर्ष अचानक तकिये खेलने लगे. 

छीना-झपटी में ख‍िड़की से नीचे ग‍िर गए दोनों 

अचानक दोनों के हाथ में नीचे आ गया. छीना-झपटी में हाथ से रूम की खिड़की खुल गई. दोनों एक साथ चौथी मंजिल से नीचे गिर गए, दोनों की मौत हो गई. हर्ष द‍िल्ली के पालम कॉलोनी का रहने वाला था. परिजन को जैसे ही ईशांत शर्मा की मौत की खबर मिली तो परिवार में हाहाकार मच गया. मां पिता दोनों बेसुध हो गए.दिल्ली पहुंचकर मृतक के शव को सोमवार शाम को भरतपुर लाया गया. 

यह भी पढ़ें: राइजिंग राजस्थान समिट का आज दूसरा दिन, जयपुर में 10:30 घंटे तक चलेगा प्रोग्राम; जानें क्या होगा खास

Advertisement