Rajasthan: 1 माह की बच्ची के दोनों हाथ खा गए कुत्ते, खाली प्लॉट में मिला नवजात का क्षत विक्षिप्त शव

Rajasthan News: भरतपुर के बापू नगर कॉलोनी में एक माह पहले जन्मी बच्ची का शत विक्षित शव खाली प्लॉट में लावरिस हालत में मिला. जिसके दोनों हाथों को  कुत्तों ने पूरी तरह से खा रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरतपुर में नवजात शिशु का क्षत-विक्षित शव मिला
NDTV

Bharatpur Newborn Body found: राजस्थान के जिले भरतपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामला बापू नगर कॉलोनी का है. जहां एक माह पहले जन्मी बच्ची का शत विक्षित शव खाली प्लॉट में लावरिस हालत में मिला. जिसके दोनों हाथों को  कुत्तों ने पूरी तरह से खा रखा था. इलाके में रह रहे लोगों को जब इस घटना की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. और  लोगों ने तुरंत शव को देखते हए पुलिस को घटना की सूचना दी.

 एक माह की मासूम के शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा

 घटना की सूचना पर अटल वन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को कपड़े से ढकते हुए कब्जे में लिय. साथ ही एक माह की मासूम के शव को जिला के आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर अपना घर आश्रम की टीम को अंतिन संस्कार के लिए सौंप दिया.

कुत्तों ने दोनों को शव से किया अलग

थाना प्रभारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके की बापू नगर कॉलोनी से किसी के फोन पर सूचना मिली थी कि एक खाली प्लॉट में एक नवजात बच्ची का शव पड़ा है जिसे कुत्ते नोच रहे हैं. मंजर इतना भयानक था कि देखकर दिल दहल गया. कुत्ते ने दोनों हाथों को बॉडी से अलग कर दिया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमॉर्टम करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि शव एक महीने पहले पैदा हुई नवजात बच्ची का है, लेकिन शव एक-दो दिन पुराना है. फिलहाल पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Pravasi Rajasthani Divas: 'जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी', केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया- क्यों राजस्थानियों पर कर सकते हैं भरोसा

Topics mentioned in this article