"कांग्रेस नेता के र‍िश्‍तेदार कर रहे परेशान, इस्‍लाम अपना लूंगा", व्‍यापारी ने राज्‍यपाल से मांगी इच्छामृत्‍यु

Bhilwara News: पीड़ित ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वह परिवार के साथ राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भीलवाड़ा में सूदखोरों द्वारा व्यापारी को धमकाने का आरोप लगा है. व्यापारी इस कदर परेशान है कि व्यापारी रजत रांका ने राज्यपाल को पत्र लिखा और इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी. आरोप राहुल गुर्जर, राहुल सोनी और राजू जाट पर लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल गुर्जर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का रिश्तेदार है. पीड़ित ने कहा कि उसे राहत नहीं मिली तो इस्लाम धर्म अपना लेगा. रजत रांका के परिजनों ने आरोप लगाया कि राहुल सोनी, राहुल गुर्जर ने सट्टे के जाल में फंसाया और उधार लिए गए पैसों पर 30 से 40% का ब्याज लिया. 

कोर्ट के आदेश के बाद भी आरोपी खुले में घूम रहे

कपड़ा व्यापारी रजत रांका ने पत्र में सूदखोरों और क्रिकेट के सट्टे का काम करने वाले लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "उनके परिवार को जान को खतरा भी है. वह अपनी पीड़ा को पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को बता चुके हैं. कोर्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दे रखे हैं, उसके बावजूद आरोपी खुले घूम रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं."

5 करोड़ वसूले, 2.5 करोड़ बकाया बता रहे- पीड़ित

रांका ने आरोप लगाया कि इन सभी लोगों ने चक्रव्यूह में फंसाया है. ब्याज पर इन लोगों से पैसा लिया, लेकिन इन्होंने मुझ से 10 लाख के 5 करोड़ रुपए वसूल लिए. अब भी ढाई करोड़ रुपए बकाया बता रहे हैं. मेरे परिवार को धमकाया जा रहा है. मेरे बैंक के चेक गाड़ी में रखे हुए थे, जबरन ले गए और गलत इस्तेमाल कर दिया.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में फिर सामने आई गुटबाजी, कोटा स्टेशन पर गहलोत के सामने भिड़े धारीवाल और गुंजल के समर्थक

Advertisement