BJP नेता के दूसरी मह‍िला से थे अवैध संबंध! रास्‍ते से हटाने के ल‍िए पत्‍नी का गला रेता

राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक महिला की हत्‍या के मामले में उसके पति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीजेपी नेता अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

किशनगढ़ में पत्नी की हत्यारोपी रोह‍ित सैनी को पुल‍िस ने ह‍िरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. BJP उदयपुर कलां ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष है. पुल‍िस सूत्रों के अनुसार, आरोपी रोह‍ित का क‍िसी मह‍िला से अवैध संबंध था. पत्‍नी रोड़ा बनी तो उसे रास्‍ते से हटाने के ल‍िए हत्‍या कर दी. हत्‍या के बाद मह‍िला के पर‍िजन बच्‍चों के ल‍िए आर्थ‍िक मदद की मांग पर धरने पर बैठ गए. एसपी वंद‍िता राणा ने बताया क‍ि आरोपी से पूछताछ जारी हे. जल्‍द ही मामले का खुलासा होगा.

पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा  

पुलिस ने बताया कि रोहित सैनी (35) रविवार को अपनी घायल पत्नी संजू (33) को लेकर किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचा था और उसने बताया कि लुटेरों के हमले में उसकी पत्नी घायल हो गई है. पुलिस ने बताया कि सैनी को भी मामूली चोटें आई थीं. चिकित्सकों ने संजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि सैनी को उपचार के लिये भर्ती कर लिया. उसने बताया कि शुरुआती पूछताछ में रोहित ने पुलिस से कहा कि अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी पत्नी का गला रेत दिया.

खुद पत्नी की हत्या की बात कबूला 

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में रोहित का बयान झूठा निकला. उसने कहा, "उसके बयान भ्रामक थे. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान, यह स्पष्ट हो गया कि उसने खुद अपनी पत्नी का गला रेता था और उसे अस्पताल ले गया." पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया 

सीओ ग्रामीण उमेश गौतम ने बताया कि प्रारंभिक तथ्यों के अनुसार, महिला के पति रोहित ने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है और पूरी घटना की विस्तृत जांच जारी है.

Advertisement

हत्या के बाद पति ने करने लगा नाटक 

हत्या करने के बाद आरोपी पति रोहित ने ऐसा नाटक किया मानो वह घटना से बेहद दुखी हो. उसने घटनास्थल पर घायल पड़ी अपनी पत्नी संजू को एक अन्य युवक की मदद से अस्पताल ले जाने की कोशिश की. इस दौरान वह जोर-जोर से रोने लगा और खुद को बेहद दुखी दिखाने की कोशिश की. अस्पताल ले जाते समय उसके रोने और बुरा हाल करने का यह नाटक आसपास के लोगों ने देखा, जिसका वीडियो भी घटनास्थल से वायरल हुआ है.

यह भी पढ़ें: पुल‍िस में नहीं हुआ भर्ती तो बना बॉक्‍सर, लॉरेंस गैंग से जुड़ा; पढ़ें कप‍िल शर्मा को धमकाने वाले गैंगस्‍टर की कहानी

Advertisement

Topics mentioned in this article