Rajasthan: नोटों की गड्डी दिखाकर बुजर्ग महिला की सोने की बालियां उड़ाई, आरोपियों ने थमा दिए कागज के टुकड़े

Jaipur News: इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fraud with woman in Chomu: चौमूं शहर में बुजुर्ग महिला से लाखों के लालच में ठगी का मामला सामने आया है. महिला को नोटों की गड्डी दिखाकर युवक-युवती ने सोने की बालियां उड़ा ली. इसके बदले में महिला को नकली नोटों के बदले साधारण कागज थमा दिए. घटना चौमूं शहर के मुख्य बस स्टैंड के पास की है. इस बुजुर्ग महिला को सोने की बालियों से हाथ धोना पड़ा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, युवक-युवती ने महिला को बताया कि उन्हें रास्ते में नोटों की एक गड्डी मिली है, जिसमें लाखों रुपए हैं.

महिला को भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने नोटों की गड्डी भी दिखाई. इसके बाद युवक ने महिला को कहा कि शक से बचने के लिए वह अपनी बालियां नोटों के साथ बांध ले. महिला ने विश्वास कर बालियां उतारीं, लेकिन ठगों ने असली नोटों की जगह कागज के टुकड़े बांध दिए और मौके से फरार हो गए.

जब कपड़ा खोला तो निकले कागज के टुकड़े

कुछ देर बाद जब महिला ने कपड़ा खोला, तो उसमें साधारण कागज के टुकड़े निकले. घटना की जानकारी मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस की अपील- संदिग्थ व्यक्ति की जानकारी दे  

थानाधिकारी ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठगों ने महिला की जल्दबाजी और भरोसे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में देर रात स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, थाईलैंड की 10 और टोंक-श्रीगंगानगर की 8 युवतियां गिरफ्तार