Rajasthan: टोंक में दल‍ित क‍िशोरी से गैंगरेप, घर के बाहर से उठा ले गए थे आरोपी

Rajasthan Crime: पुल‍िस ने पीड़िता का मेड‍िकल कराने के बाद उसके बयान दर्ज क‍राए. आरोपी पीड़िता को उसके घर के बाहर से उठाकर ले गए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Crime: टोंक जिले के पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित क‍िशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. गैंगरेप के बाद क‍िशोरी का हाथ-पैर बांधकर सड़क क‍िनारे फेंककर आरोपी भाग गए. पीड़ि‍ता 28 फरवरी की रात सड़क क‍िनारे बेहोशी हालत में म‍िली थी. मामले में पुल‍िस ने चार युवकों के ख‍िलाफ पॉक्‍सो एक्‍ट में मामला दर्ज कर ल‍िया है. आरोप है क‍ि पीड़‍िता की पड़ोसी मह‍िला ने आरोप‍ियों की मदद की थी. पुल‍िस सूत्रों के अनुसार, एक आरोपी पीड़िता के गांव का है, बाकी तीन आरोपी कुराड़ गांव के रहने वाले हैं. 

चार आरोप‍ियों के ख‍िलाफ मामला दर्ज 

मालपुरा डीएसपी आशीष प्रजापत ने बताया कि पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पड़ोस की एक महिला पर भी आरोपियों की मदद करने का आरोप है. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है." पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी की रात करीब 12 बजे वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी तीन-चार लड़कों ने उसका मुंह बांधकर अपहरण कर लिया.

Advertisement

क‍िशोरी को घर के बाहर फेंककर भाग गए आरोपी 

अपहरण करके आरोपी पड़ोसी के घर के पीछे बाड़े में ले गए. वहां पर क‍िशोरी के साथ गैंगरेप क‍िया. किशोरी के चिल्लाने पर पड़ोसी महिला बाहर आई, लेकिन उसने अनदेखा कर दिया, और घर के अंदर चली गई, इससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए. उन्होंने किशोरी के हाथ-पैर और मुंह बांधकर घर के पास फेंक दिया. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच की शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रश्‍नकाल के साथ शुरू होगी व‍िधानसभा की कार्यवाही, रव‍िंद्र भाटी श‍िक्षा मंत्री से मांगेंगे जवाब