दौसा में इंसानियत शर्मसार, 7 साल की दिव्यांग बच्ची से हैवानियत, घर से थोड़ी दूर दर्द से कराहती मिली

बच्ची रविवार को घर से बाहर गई थी. काफी तलाश के बाद वह घर से थोड़ी दूर एक जगह बैठी मिली. जब बच्ची को घर लाया गया तो वह दर्द से तड़प रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. यहां पर एक सात वर्षीय दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. बच्ची सुबह से ही घर से गायब थी. काफी तलाश के बाद बच्ची घर के पास में ही दर्द से तड़प रही थी. बच्ची को तुरंत परिवार वाले अस्पताल लेकर गए. 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

सुबह घर से गायब हुई थी बच्ची

जानकारी के अनुसार, बांदीकुई के बसवा थाना क्षेत्र में हुई यह घटना रविवार की है. पुलिस ने बताया कि बच्ची रविवार दोपहर घर से लापता हुई और शाम को घर के पास मिली. उसके बाद बसवा थाने में मामला दर्ज किया गया. बसवा के थाना प्रभारी सचिन शर्मा के अनुसार रविवार रात को इस बारे में शिकायत मिली थी.

परिजन बच्ची को बांदीकुई अस्पताल ले गए. बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया. पीड़िता के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. परिजनों के मुताबिक, बच्ची रविवार को घर से बाहर गई थी. काफी तलाश के बाद वह घर से थोड़ी दूर एक जगह बैठी मिली.

बच्ची न बोल सकती, न ही सुन सकती

जब बच्ची को घर लाया गया तो वह दर्द से तड़प रही थी. इसके बाद उसे रात में बांदीकुई अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

'झालावाड़ में 7 बच्चे मर गए, राजकुमार रोत DJ बजवाकर स्वागत करवा रहे' कांग्रेस का BAP पर निशाना

Rajasthan: छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास, आरोप- पुलिस में नहीं हो रही थी सुनवाई