Deeg News: मंत्र मारते ही कंबल से होने लगी नोटों की बार‍िश! वीड‍ियो सामने आया तो पुल‍िस ने ल‍िया संज्ञान

Deeg Crime News: मेवात जिले के डीग में कंबल से नोटों की बारिश का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जालसाज भूत-प्रेत विद्या और तंत्र-मंत्र का नाटक दिखाकर लोगों को ठगते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीग का वीडियो

Crime News: राजस्थान में डीग जिले के कामा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अचानक कंबल के अंदर से पैसों की बारिश होने लगती है. जिससे वहां आसपास के लोग हैरान हो जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस वीडियो के बारे में जांच की जिसमें पता चला कि डीग के ठगों का पैसे ऐंठने का यह नया तरीका है. इसके जरिए वे कंबल से पैसे चुराकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

कंबल ओढ़कर लोगों से करते थे ठगी

वीडियो में तीन लोग नजर आ रहे हैं. जहां एक शख्स चुपके से उनका वीडियो बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक कंबल ओढ़कर बैठा शख्स लोगों को ठग कर उनसे पैसे ऐंठता है. वो दूर-दराज से आने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाता है और उन्हें पैसा दोगुना करने का झूठा भरोसा देता है. पहले वो उन्हें मदद के लिए अपने घर बुलाता. उसके बाद ठगी करने वाला शख्स मंत्र पढ़ते हुए उनके सामने कंबल से पैसे निकालकर उड़ाने लगता है. इससे शख्स उस पर भरोसा कर लेता है. इसी बीच उसका साथी किसी चीज में आग लगा देता है और सभी को बेहोश कर देता है. जिसके बाद पैसा दोगुना करने आए लोग अपना पैसा छोड़कर भाग जाते हैं, जिससे वो ठगी का शिकार हो जाते हैं.

Advertisement

कामा थाना पुलिस वीडियो की कर रही है जांच

वायरल वीडियो सामने आने के बाद कामा थाना पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच चल रही है. हालांकि, पहले भी इसी तरह के मामले में जालसाजों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जा चुका है. लेकिन हो सकता है कि यह वीडियो पुराना हो, लेकिन फिर भी इस मामले की जांच की जा रही हैं. साथ ही इसमें मौजूद जालसाजों की भी तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IT Raid:  उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के ठिकाने से 45 क‍िलो सोना और 4 करोड़ जप्‍त, इनकम टैक्‍स की कार्रवाई जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article