विज्ञापन

डीग में सीएनजी पंप पर हंगामा, मारा थप्पड़; घटना CCTV में कैद

आरोपी गाड़ी से डंडा निकालकर कर्मचारियों को डराया, और 532 रुपए की CNG भरवाकर बिना भुगतान किए पंप से फरार हो गया.

डीग में सीएनजी पंप पर हंगामा, मारा थप्पड़; घटना CCTV में कैद
पेट्रोल पंप मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. (सीसीटीवी का स्क्रीनशाॅट)

डीग शहर के कामां गेट स्थित शुभम फ्यूल सेंटर सीएनजी पंप पर मारपीट और हंगामे का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, सीएनजी भरवाने को लेकर गाड़ी मालिक और पंप कर्मचारियों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गाड़ी मालिक ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर दी. यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पंप प्रबंधन ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में दी है.

कर्मचारियों के साथ मारपीट 

पंप मैनेजर गोविंद, निवासी दाऊकूटा मोहल्ला, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक गाड़ी सीएनजी की लाइन तोड़कर सीधे मशीन के सामने आकर रुक गई. जब कर्मचारियों ने चालक को लाइन में लगने को कहा तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद गाड़ी मालिक ने खुद को कृष्णकांत शर्मा बताते हुए फिलर जीतेंद्र जाटव और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मैनेजर से भी की मारपीट 

मैनेजर ने बताया कि जब वह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपी ने उनके साथ भी हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं, उसने गाड़ी से डंडा निकालकर कर्मचारियों को डराया और 532 रुपए की सीएनजी भरवाकर बिना भुगतान किए पंप से फरार हो गया.

घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में अब कड़ाके की ठंड की बारी! कोहरे की चादर में लिपटे कई जिले, अगले सप्ताह से गिरेगा पारा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close