देवर ने भाभी की काटी नाक, देवरानी ने भी क‍िया हमला 

जमीन बंटवारे को लेकर मह‍िला का देवर से व‍िवाद चल रहा है. दोनों में 7 नवंबर को झगड़ा हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया.

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के तसीमों गांव में बुधवार को घरेलू बंटवारे को लेकर देवर-देवरानी ने भाभी पर हमला कर दिया.  मारपीट करने के साथ देवर ने भाभी की नाक काट दी. घायल महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज कराया गया.

जोधपुर में पति करता है मजदूरी

घायल महिला पूनम पत्नी राहुल ने बताया कि उसका पति जोधपुर में मजदूरी करता है. वह घर में अकेली रहती है. देवर रोहित और देवरानी कामता से घर के बंटवारे का पुराना विवाद चला आ रहा है. मकान के बंटवारे को लेकर देवर और देवरानी आए दिन मारपीट करते रहते हैं.

फोन पर बात करते समय किया हमला 

घायल महिला ने बताया बुधवार को वह फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान देवर और देवरानी ने उस पर हमला बोल दिया. मारपीट करने के साथ देवर ने महिला की नाक काट दी. घायल महिला को सैपऊ सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया. उपचार करने के बाद महिला को छुट्टी दे दी है. पुलिस ने बताया क‍ि अभी तक इस मामले की रिपोर्ट नहीं मिली है. शिकायत पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. 

पहले भी क‍िया हमला 

महिला पूनम ने बताया क‍ि पूरा विवाद घर और जमीन के बंटवारे का है. देवर और देवरानी ने मकान और जमीन के अधिक हिस्से पर कब्जा कर लिया है. बंटवारे की मांग करने पर देवर और देवरानी आए दिन मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. पहले भी आरोपी मारपीट कर चुके हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में भी बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, टाइम‍िंग में भी क‍िया गया बदलाव 

Topics mentioned in this article