Dausa Gangrape: चलती कार में महिला से गैंगरेप, बेहोश होने पर खेत में फेंक कर फरार हो गए आरोपी

Dousa Gangrape: राजस्थान के दौसा जिले में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाने में चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Dousa Gangrape: लालसोट तहसील के मंडावरी थाना क्षेत्र में 23 साल की विवाहित महिला से 4 लोगों ने गैंगरेप किया. आज (18 जुलाई) को दोपहर 12 बजे मंडावरी थाने पर ASP मामले की समीक्षा करेंगे. पीड़िता के अनुसार मंगलवार (16) जुलाई को महिला घर से 1 किलोमीटर दूर पशु चराने गई थी. एक कार में 4 लोग पहुंचे. उसे गाड़ी में डालकर वहां से लेकर निकल गए. आरोपियों ने चलती कार में गैंगरेप किया. करीब 4 घंटे तक गाड़ी में घुमाते रहे. महिला बेहोश हो गई तो उसे खेत में फेंक कर फरार हो गए.

महिला 4 दिन पहले ससुराल से पीहर आई थी 

महिला किसी तरह अपने घर पहुंची. परिजन को आपबीती बताई. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 23 साल की बेटी की शादी एक साल पहले हुई थी. वह 4 दिन पहले ससुराल से पीहर आई थी. मंगलवार सुबह घर से 1 किलोमीटर दूर खेत में भैंस चराने गई थी. तभी चार आरोपी कार से आए और किडनैप कर लिया. चारों ने गैंगरेप किया.

Advertisement

एएसपी थाने में समीक्षा मीटिंग करेंगे 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) लोकेश सोनवाल ने बताया कि दुष्कर्म पीड़ित विवाहिता की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. चारो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, अपरहण 70/1, 127(2) सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. आज  (18 जुलाई) दोपहर12 बजे मंडावरी थाने पर एक मीटिंग होगी. मामले की समीक्षा की जाएगी. 

Advertisement