Rajasthan: युवती का अश्‍लील वीड‍ियो वायरल हुआ तो युवक को भ‍िजवाया जेल, 5 लाख में समझौता; कमरे में बंद करके बेल्‍ट से पीटा

Rajasthan: युवक ने बताया क‍ि लड़की और पूर्व सरपंच ने उसकी प‍िटाई की. करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
युवती ने युवक को कमरे में बंद करके बेल्ट पीटा.

Rajasthan: फालना थाना क्षेत्र के एक युवक ने एक युवती और पूर्व सरपंच सहित 7 लोगों के खिलाफ हनीट्रैप में फंसाने का मामला दर्ज करवाया. युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने को लेकर मानहानि का आरोप भी लगाया है. युवक ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल पहले युवती का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया था, इस पर युवती को शक था कि यह वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाला है, ऐसे में युवती ने उस पर मुकदमा कराकर जेल भिजवा दिया था. युवती ने राजीनामा के 5 लाख रुपए भी मांगे थे, इसी मामले में इसके बाद वह जमानत पर बाहर आया.

5 लाख लेकर युवती ने किया समझौता 

युवक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह पाली जिले के जूना गांव का रहने वाला है. कानपुर में वह जॉब करता था. साल 2019 तक वह युवती के संपर्क में था. साल 2020 में युवती का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. युवक ने आरोप लगाया कि युवती ने शक के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया. इसके बाद राजीनामा करने की एवज में 5 लाख की डिमांड की थी. मामला अभी भी लंबित है. युवक इस मामले में जमानत पर बाहर है.

Advertisement

किडनैप कर मारपीट की

युवक ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद काम-धंधे की तलाश में शहर से बाहर कानपुर चला गया था. 18 मई 2024 को अपने गांव वापस आया. बाइक से मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में स्कॉर्पियो में पूर्व सरपंच 6-7 लोगों के साथ आया, और उसका रास्ता रोक ल‍िया. जबरदस्ती सुनसान जगह पर स्थित मकान में ले गया. कपड़े उतारकर बेल्ट से बुरी तरह से मारपीट की.

Advertisement

3 घंटे तक बंधक बनाए रखा

पुल‍िस को दी तहरीर में युवक ने बताया क‍ि लड़की ने भी उसे झाड़ू और बेल्ट से पीटा. इसके बाद माफी मंगवाई. उसे करीब 2 घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा. इसके बाद छोड़ दिया. जाते-जाते धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जेल भिजवा देंगे. इस पर वो चुपचाप घर चला गया, और रात को ट्रेन से जयपुर और फिर जयपुर से कानपुर चला गया.

Advertisement

वीडियो के बारे में भाई ने बताया

रिपोर्ट में युवक ने बताया इन सब घटनाओं के बाद 6 जुलाई 2025 को वह अपने गांव वापस आया तो उसके भाई रमेश ने उसके साथ हुई मारपीट का वीडियो बताया और कहा कि यह कई सोशल मीडिया ग्रुप में वीडियो वायरल हो रहा है. तब इसकी जानकारी हुई, और घटना को लेकर 12 जुलाई को थाने में मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में ये भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जो युवाओं को लड़कियों के जरिए हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपए मांगते हैं. नहीं देने पर लड़की से मुकदमा दर्ज करवा देते हैं.

यह भी पढ़ें: गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, बोले- छात्रसंघ चुनाव रोकने का पाप किसने किया?