पत‍ि और जेठ के साथ म‍िलकर प्रेमी को ब्‍लैकमेल कर रही थी प्रेम‍िका, 8 लाख वसूले; युवक ने क‍िया सुसाइड

Rajasthan: युवक ने सुसाइड से पहले 20 म‍िनट का वीड‍ियो डालकर प्रेम‍िका उसके पत‍ि और जेठ पर ब्‍लैकमेल‍िंग का आरोप लगाया. उसका अश्‍लील वीडियो भी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेमिका के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने सुसाइड कर लिया.

Rajasthan: कोटपूतली के हरसौरा थाना क्षेत्र के भग्गू का बास गांव निवासी योगेश कुमार (23) ने सुसाइड कर ल‍िया. युवक प्रेमिका और उसके परिजनों से ब्लैकमेलिंग से परेशान था. उसने सुसाइड से पहले फेसबुक पर 20 मिनट का वीडियो जारी किया, जिसमें प्रेमिका निशा देवी, उसके भाई दीपक, पति हनुमान सहाय और जेठ पर साढ़े आठ लाख रुपये ऐंठने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियों का गंभीर आरोप लगाया.

सुसाइड से पहले पिता को किया फोन 

योगेश ने अपने पिता को फोन करके बताया कि वह बडोद के पास पहाड़ी क्षेत्र में आत्महत्या करने जा रहा है. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. युवक अचेत अवस्था में म‍िला. पर‍िजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से गंभीर हालत में उसे रेफर कर द‍िया. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

युवक ब्लैकमेलर से वीडियो वायरल नहीं करने की रिक्वेस्ट कर रहा है.

युवक का 7 साल से शादीशुदा महिला से अफेयर था

योगेश ने सोशल मीडिया पर वीड‍ियो अपलोड क‍िया. ज‍िसमें बताया क‍ि उसका 7 साल से न‍िशा शर्मा से प्रेम संबंध था. इस दौरान उसने परिवारजनों को कई बार पैसे दिए. पिछले 3 साल में उसने कुल 8.5 लाख रुपए निशा और उसके घरवालों को दिए. हाल ही में निशा ने उससे फिर 30 हजार रुपए की मांग की, और नहीं देने पर फोटो-वीडियो वायरल कर दिए. वीडियो में योगेश ने बताया कि आरोपी कभी भी सीधे अपने खाते में पैसे नहीं डलवाते थे.

ब्लैकमेलर कैश और ई-मित्र से पैसे लेते थे 

आरोपी या तो नकद लेते या फिर ई-मित्र के माध्यम से. प्रेमिका शॉपिंग के लिए भी उससे पैसे मांगती थी. कुछ समय पहले उसने बेटे के इलाज के नाम पर 1 लाख रुपए लिए थे, जिसे योगेश ने दोस्तों से उधार लेकर अस्पताल में जाकर उसके जेठ के लड़के के सामने दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर निशा देवी, उसके भाई दीपक, पति हनुमान सहाय और जेठ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब वीडियो और बैंक लेनदेन के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  जगदीप धनखड़ का कार्यालय सील, तुरंत घर खाली करने के ल‍िए कहा?