Happy New Year 2026 Wishes: शुभकामनाओं की बौछार के बीच इन संदेशों के साथ अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर 2026

हैप्पी न्यू ईयर विश करने की तैयारी में हैं. इसके लिए आपको भी अपनों को शानदार मैसेज भेजने होंगे, तो चलिए हम आपके साथ कुछ चुनिंदा मैसेज शेयर करते हैं जिन्हें भेजकर आप अपनों को हैप्पी न्यू ईयर विश कर पाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Happy new year 2026 wishes

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi: घड़ी की सुइयां जैसे ही रात के 12 पर दस्तक देंगी, साल 2025 यादों के झरोखे में चला जाएगा और 2026 का आगाज होगा.  दुनिया भर में लोग एक-दूसरे को 'हैप्पी न्यू ईयर' (Happy New Year) विश करने की तैयारी में हैं. इसके लिए आपको भी अपनों को शानदार मैसेज भेजने होंगे, तो चलिए हम आपके साथ कुछ चुनिंदा मैसेज शेयर करते हैं जिन्हें भेजकर आप अपनों को हैप्पी न्यू ईयर विश कर पाएंगे

1. नया रंग हो नई उमंगे,आंखो में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया
नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!

2 सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
कभी सामना न हो तन्हाइयों से,
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!

3. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!

Advertisement

4 नया साल, नई कहानियां!
पिछले वर्ष की परेशानियों को भूल जाओ
और केवल आशीर्वाद को आगे बढ़ाओ
नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!

5. हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है.
हैप्पी न्यू ईयर 2026

Advertisement

6 नया रंग हो नई उमंगे, आंखों में हो उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का दिल में हो विश्वास नया,
पुराने मौसम को अलविदा कह दें आज हम,
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया.
नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!

7  सफलता और समृद्धि लाए नया साल
यह साल जीवन में लाए सफलता की सौगात,
हर काम में मिले आपको खुशियों की बरसात
सपनों को सच करने की मिलेगी नई राह,
इस साल 2026 में पूरी हो आपकी हर चाह
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement