IAS टीना डाबी के एक्स हस्बैंड की बेगम ने सोशल मीडिया पर शेयर की दिल की बात, बताया किसके साथ जिंदगी लगती है घर जैसी

IAS अतहर आमिर की बेगम ने एक बार फिर से अपने दिल की बाद इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बचाया पति के अलावा उन्हें किससे बेहद प्यार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IAS Athar Amir Khan with his wife

IAS Athar Amir Khan : IAS टीना डाबी के एक्स पति ब्यूरोक्रेसी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी जाना-पहचाना नाम हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है. आज के युवा उन्हें अपना आइडल मानते हैं. वे उनकी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी बात जानना जानते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईएएस अतहर आमिर खान भी निराश नहीं करते और वे भी अपने फैंस को अपनी जिंदगी के हर सुख-दुख से अपडेट रखते हैं. हाल ही में आईएएस अतहर आमिर ने एक बार फिर अपने दिल की बात कही है.

IAS अतहर आमिर की बेगम ने पति पर लुटाया प्यार

IAS अतहर आमिर की शादी को तीन साल हो गए हैं. इस खुशी में उनकी बेगम डॉ. मेहरीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके लिए उन्होंने तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा किया है. अपनी पोस्ट में मेहरीन ने लिखा- आज से तीन साल पहले, हमारा हमेशा के लिए साथ रहना शुरू हुआ. हम दोनों से लेकर एक छोटे से परिवार तक, तुम्हारे साथ हर पल जादू जैसा लगता है. तुम्हारे साथ ज़िंदगी घर जैसी लगती है 🫂 अब हमारे बेटे के साथ और ये औऱ भी ज़्यादा  खुशनुमा लगता है❤️. इस प्यार के लिए शुक्रिया.

Advertisement

Advertisement

पलक झपकते ही बीत गए तीन साल 

बेगम की इस पोस्ट पर आईएएस अतहर आमिर खान काफी खुश नजर आए. उन्होंने इसका रिप्लाई भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि पलक झपकते ही तीन साल बीत गए. मेरा घर, मेरा हमसफर, मेरा सबसे अच्छा दोस्त और मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद होने के लिए शुक्रिया. बेगम की पोस्ट पर पति अतहर का रिप्लाई देख फैंस का दिल भी खुशी से भर गया, जिसके बाद लोग दोनों की सलामती की दुआएं मांगने लगे. एक यूजर ने लिखा जोड़ी सलामत रहे हमेशा❤️😍..

Advertisement

2016 बैच की IAS टीना डाबी से हुई थी पहली शादी

आईएएस अतहर आमिर खान की पहली शादी 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी से हुई थी. लेकिन एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने 2022 में पेशे से डॉक्टर महरीन काजी से शादी की. महरीन उनकी दूसरी पत्नी हैं. शादी के करीब 2 साल बाद आईएएस अतहर आमिर खान 19 जून 2024 को पिता बने. फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सुरक्षा पर सवाल: 7 महीने में 21 हजार महिलाओं ने लगाई मदद की गुहार, पुलिस को पहुंचने में लगे 30 से ज्यादा मिनट!

Topics mentioned in this article