Rajasthan News: मासूमों के साथ स्कूल में लगातार दरिंदगी की खबर सामने आ रही है. हाल ही में राजधानी जयपुर में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें स्कूल के बाथरूम में एक युवक दीवार कूद कर आया था और बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. वहीं पुलिस युवक की तलाश में जुटी है. वहीं अब उदयपुर से मामला आया है जहां 4 साल की मासूम की बच्ची के साथ स्कूल के ही 7 साल के बच्चे ने गंदी हरकत की है.
उदयपुर में 4 साल की एलकेजी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची का प्राइवेट पार्ट नोचने का गंभीर मामला सामने आया है. बड़ी बात यह कि निजी स्कूल संचालक ने मामले को दबाए रखने का भरकस प्रयास किया, जब कार्रवाई नहीं हुई तो बच्ची की माता ने शहर के सवीना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
घटना के बाद उदास थी बच्ची
एफआईआर के अनुसार बेटी की मां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में पढ़ती है. घटना बीते 3 अक्टूबर की है जब बेटी स्कूल से दोपहर घर पर आई तो वह उदास लग रही थी. उससे पूछा तो भी उसने कुछ नहीं बताया. इसके बाद शाम को खाना खिलाने की कोशिश को तो भी नहीं खाना नहीं खाई. रात के दो बजे वह अचानक रोने लगी. पूछने पर तब बेटी ने बताया कि स्कूल में उसने मेरे पजामा उतारा और नोचा गया. नाम पूछने पर वह नहीं बता पाई.
स्कूल के एक लड़के की हुई पहचान
अगले दिन स्कूल गए तब स्कूल वालों ने बाद में आने को कहा. दो दिन बाद गई और क्लास में लेकर गई तब वहां किसी भी लड़के का बेटी ने नहीं होना बताया. दूसरी क्लास में लेकर गई तो पीछे बैठे एक लड़के को बेटी देख रही थी और वह लड़का गर्दन हिलाकर ना बोलने को कह रहा था. बाद ने पता किया तो 7 साल का लड़का था जो थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है.
थानाधिकारी अजय सिंह राव को कॉल किया और एफआईआर के बारे में पूछा तो उन्होंने किसी कार्यक्रम का हवाला देकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मामले की जांच एएसपी माधुरी वर्मा को दी गई है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में 7 साल की दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, स्कूल दीवार फांद कर अंदर गया आरोपी