Indian Pakistan Tension: राजस्थान के लिए भारी होगी आज की रात, शाम होते ही बजना शुरू होगा सायरन...ब्लैकऑउट के साथ अलर्ट मोड ऑन

Indian Pakistan Conflict: शुक्रवार को राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लिए रात भारी होगी. जब शाम होते ही सायरन बजेगा और पूरा शहर ब्लैकऑउट होना शुरू होगा. सेना के अलावा पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड ऑन हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Blackout in Rajasthan

Indian Pakistan Tension: बीते गुरुवार की शाम से ही पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला शुरू हुआ था जो देर रात तक जारी रहा है. भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकऑउट किया गया था. रात में रूक-रूक कर धमाकों की आवाज आते रही. जबकि कई इलाकों में रात भर सायरन बजते रहे. सुबह उठते ही लोगों में एक नया डर था. लेकिन इस बात की खुशी थी कि भारतीय सेना की मुस्तैदी ने पाकिस्तान का एक भी हमला सफल नहीं हो सका. राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से बड़ा क्षेत्र लगता है. जिसमें जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर का हिस्सा पाकिस्तान बॉर्डर को लगता है. जबकि जोधपुर और बीकनेर भी सरहद से काफी नजदीक है. ऐसे में इन इलाकों में लोगों में शुक्रवार की रात भी डर व्याप्त होगा.

गुरुवार की कार्रवाई के बाद शुक्रवार को राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लिए रात भारी होगी. जब शाम होते ही सायरन बजेगा और पूरा शहर ब्लैकऑउट होना शुरू होगा. सेना के अलावा पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड ऑन हो जाएगा.

जल्द बाजार बंद करने का आदेश

बीते दिन पाकिस्तानी हमलों के मद्देनजर सरहदी इलाकों में शाम होते ही बाजार फौरन बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं. जैसलमेर में 5 बजे तक बाजार बंद करने का आदेश दिया गया है, जबकि यहां 6 बजे से ब्लैकऑउट शुरू हो जाएगा. कुछ ऐसी ही स्थिति श्रीगंगानगर में होगी, यहां भी बाजार बंद करने और 7 बजे से ब्लैकऑउट करने के निर्देश दिये गए हैं. जबकि बाड़मेर में भी शाम 6 बजे से ब्लैकऑउट शुरू हो जाएगा.

ब्लैकऑउट में लोगों से पूरी सहयोग करने की अपील

ब्लैकऑउट को लेकर प्रशासन ने लोगों से पूरी सहयोग की अपील की है. जोधपुर डीएम ने ब्लैकऑउट को लेकर अपील की है कि इसमें आपको हर तरह से ब्लैकऑउट रहना होगा. केवल घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी, क्योंकि ऐसा देखा गया कि कई स्थानों पर घर के अंदर ब्लैकऑउट कर घर के सामने की लाइटें जलाई रखी गई. साथ ही कुछ स्थानों पर लोगों को इनवर्टर इस्तेमाल करते देखा गया है. ऐसा करने पर न केवल उनकी जान को खतरा होगा बल्कि यह हजारों जान के लिए खतरा पैदा होगा.

Advertisement

ब्लैकऑउट में सड़क पर चल रहे वाहनों में बत्ती बुझाने की अपील की गई है. साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि वह घर पर ही रहें. ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.

शाम होते ही जब सायरन बजना शुरू होगा तो इसका मतलब होगा कि आप सतर्क हो जाएं और अपने घर के अंदर रहें. क्योंकि शुक्रवार की रात भी पाकिस्तानियों की नापाक हरकतें सामने आ सकती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीकानेर में RAC की टुकड़ियां तैनात, खुफिया एजेंसी भी एक्टिव