Rajasthan: पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा, थाने में जाकर युवक बोला- मुझे धीमा जहर दिया जा रहा

Crime News: पीड़ित का आरोप है कि जब उसने पत्नी की कमरे की तलाशी ली तो अलमारी से नशे की कई दवाइयां और संदिग्ध सफेद पाउडर मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: जयपुर के रेनवाल में युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धीमा जहर दे रही थी. पति के मुताबिक, वह महिला को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ चुका है. इसके बाद पत्नी और प्रेमी ने मारपीट भी की. इस संबंध में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है. पीड़ित भंवरलाल ने अपना दर्द बयां करते हुए वीडियो भी बनाया. उसकी शादी साल 2012 में हुई थी और 3 संतानें भी हैं. परिवादी का कहना है कि उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इसके बाद उसने निगरानी निगरानी शुरू की तो मामला सामने आया.

प्रेमी के साथ पकड़ा तो पत्नी ने गला दबा दिया

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, "22 जून की रात उसे अपनी पत्नी द्वारा दिए गए पानी में कुछ मिलाने का शक हुआ, जिसे उसने नहीं पीया. रात करीब 12.30 बजे जब वह सो रहा था, तब कमरे में आहट सुनकर वह जाग गया. उसने देखा कि उसकी पत्नी और लादूराम आपत्तिजनक स्थिति में थे. विरोध करने पर पत्नी ने उसका गला दबाया और लादूराम मौके से फरार हो गया. शोर मचाने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे."

Advertisement

पिछले साल प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी महिला

पीड़ित का आरोप है कि बाद में जब कमरे की तलाशी ली गई तो अलमारी से नशे की कई दवाइयां और संदिग्ध सफेद पाउडर मिला. उसने बताया कि इससे पहले भी मार्च-2024 में सुमन देवी लादूराम के साथ घर से भाग गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. हालांकि 7 दिन बाद वह अपने मायके वालों के साथ वापस आई थी. पीड़ित ने पत्नी सुमन और उसके प्रेमी लादूराम के खिलाफ जान से मारने की साजिश, अवैध संबंध और प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः महात्मा गांधी अंग्रेजी मीड‍ियम स्‍कूल को मिले 380 प्रिंस‍िपल, ल‍िस्‍ट जारी

Topics mentioned in this article