जयपुर में कांग्रेस से पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप, होटल में बुलाकर 3 लोगों ने किया दुष्कर्म

Rajasthan News: महिला का आरोप है कि होटल में उससे कांग्रेस के एक विधायक से बात भी करवाई गई और कुछ देर में वापस फोन करने को कहकर उसे वहीं पर रोक लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में कांग्रेस से पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक महिला के साथ पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने बुलाकर गैंगरेप को अंजाम दिया गया है. अब महिला ने सिंधीकैंप थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. उसने आरोप लगाया कि उसे कांग्रेस के पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने होटल में बुलाया गया था. इस दौरान उससे कांग्रेस के एक विधायक से बात भी कराई गई थी. बाद में महिला को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर होटल में तीन लोगों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ी है महिला

जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय महिला कांग्रेस पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़ी हुई है. कुछ समय पहले उसकी बबलू नाम के शख्स से मुलाकात हुई. एफआईआर के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि बातचीत के दौरान बबलू ने कांग्रेस पार्टी में अच्छी पकड़ होने की बात कही और कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद के टिकट के लिए बात कराने के बहाने एक होटल में बुलाया.

Advertisement

कांग्रेस विधायक से फोन पर कराई बात

जब महिला स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पहुंची तो वहां पर पहले से ही बबलू के दो परिचित मुन्ना और वसीम मौजूद थे. महिला का आरोप है कि होटल में उससे कांग्रेस के एक विधायक से बात करवाई गई और कुछ देर में वापस फोन करने को कहकर उसे होटल में ही रोक लिया गया.

Advertisement

इसके बाद उसे खाने में नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. फिर बबलू और उसके दो साथी वसीम और मुन्ना ने बारी-बारी से गैंगरेप किया. जब महिला होश में आई और विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Politics: बीजेपी के डैमेज कंट्रोल से खुश नहीं गहलोत, बोले- टीकाराम जूली पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार

Rajasthan Politics: "सचिन पायलट को बनाओ राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष", राहुल गांधी से पार्टी कार्यकर्ता ने कह दी ये बात