हर साल 500 लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपये देंगे जीत अदाणी, शादी से पहले लिया मंगल संकल्प

शादी से पहले गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और उनकी होने वाली बहु दिवा जैमिन शाह ने मंगल सेवा की. इसको लेकर गौतन अदाणी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जीत अदाणी ने की मंगल सेवा

Jeet Adani's Mangal Seva: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी होने वाली है. जीत अदाणी 7 फरवरी को दिवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी के फेरे से पहले जीत अदाणी और दिवा जैमिन की मंगल सेवा के दौरान एक तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों को खुद गौतम अदाणी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. दरअसल बुधवार को जीत अदाणी ने अहमदाबाद में 21 नवविवाहित दिव्यांग पति-पत्नियों से मुलाकात की, साथ ही उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया. बता दें कि जीत और दिवा की सगाई साल 2023 में हुई थी. दिवा का परिवार सूरत में हीरा कारोबार से जुड़ा हुआ है. 

यह 'मंगल सेवा' मेरे लिए सौभाग्य का विषय: अदाणी

गौतम अदाणी ने X पर लिखा कि 'यह बेहद खुशी की बात है कि मेरे बेटे जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं. जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर 'मंगल सेवा' का संकल्प लिया है. एक पिता के रूप में यह 'मंगल सेवा' मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा. मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें.'

Advertisement

Advertisement

जीत अदाणी फिलहाल अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग के डॉयरेक्टर है. अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. इस समय अदाणी एयरपोर्ट्स देश के 8 एयरपोर्ट्स का मैनेजमेंट देखती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'यहां आना अद्भुत, अनुभव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता', महाकुंभ पहुंचकर क्या बोले गौतम अदाणी
 

Topics mentioned in this article