विदेश में नौकरी के नाम पर यूपी के मौलाना ने गांव के 40 लोगों से दिलाए 2-2 लाख, पैसे लेकर फरार हुआ आरोपी... तो राजस्थान पहुंचे ढूंढने

Fraud in The Name of Job: कौम की तरक्की के लिए युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही. मौलाना शाकिर राजा आरोपी के झांसे में आ गए, और उसने 40 परिवारों से दो-दो लाख रुपये आरोपी इलियास के खाते में डलवा दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Job Fraud News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के एक मौलाना के माध्यम से 40 परिवारों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी का आरोपी युवक मोइनुद्दीन छीपा जूनावास भीलवाड़ा का रहने वाला है, जिसकी तलाश में अब यह परिवार भीलवाड़ा में भटक रहा है. ठगी का शिकार हुए मौलाना विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने पैसे लेने वाले युवक की तलाश में 3 दिन से दर-दर भटक रहे हैं. बुधवार को मौलाना ने एनडीटीवी को अपनी पीड़ा बताई कैसे उसके साथ ठगी की वारदात हुई और किस तरह उसके माध्यम से दूसरे लोगों को भी बदमाश आरोपी मोइनुद्दीन उर्फ इलियास ने अपना शिकार बनाया.

कौम की तरक्की के नाम पर 40 परिवार से लिए पैसे

मौलाना ने बताया कि साल 2024 में मोइनुद्दीन उर्फ छिपा निवासी भीलवाड़ा ने उससे संपर्क किया, उसे बड़े ख्वाब दिखाए. जिसने 1 साल में उसे करोड़पति बनने का सपना दिखाया. कौम की तरक्की के लिए युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही. मौलाना शाकिर राजा मोइनुद्दीन उर्फ इलियास के झांसे में आ गया. उसने 40 परिवारों से दो-दो लाख रुपये आरोपी इलियास के खाते में डलवा दिए. विदेश में नौकरी करने और जल्दी बड़ा आदमी बनने के सपने के साथ में लोगों ने अपने जेवर और आभूषण तक बेच दिए.

Advertisement

1 लोगों को भी नहीं मिली नौकरी

40 परिवारों का पैसा आरोपी इलियास को दिया गया, उसमें से एक को भी नौकरी नहीं मिल पाई. उल्टा नौकरी के लिए दिए गए वीजा और एयरलाइंस की टिकट तक फर्जी निकली. अब न्याय की गुहार के लिए यह परिवार भीलवाड़ा में चक्कर लगा रहा है. आरोपी युवक की तलाश कर रहा है. उधर इस मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव की संज्ञान में मामला आने के बाद जांच सुभाष नगर थाना पुलिस को सौंप गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: बारातियों से भरी बस की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर, 37 लोग हुए घायल, सामने आया भीषण हादसे का वीडियो

Advertisement
Topics mentioned in this article