Kota: कोटा के छात्र की दर्दनाक मौत! मोबाइल से पढ़ते वक्त जोर से चीखा और फिर हो गया बेहोश

Rajasthan: घटनाक्रम के वक्त उसका बड़ा भाई साथ में मौजूद था और मृतक की मां बाजार में सब्जी लेने गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kota Student's death: कोटा के महावीर नगर परिजात कॉलोनी में 16 वर्षीय केशव चौधरी की दर्दनाक मौत हो गई. भीलवाड़ा का रहने वाला यह लड़का कोटा में पढ़ाई कर रहा था. जिस किसी ने भी इस घटना को सुना, वह हैरान रह गया. 10वीं कक्षा का छात्र मोबाइल पर पढ़ रहा था, इस दौरान अचानक ही वह चीखा. जोर से चीख निकलने के बाद वह बिस्तर पर गिर गया. उसे अचेत अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटनाक्रम से परिवार सदमे में है. परिवार ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया था. इसके बाद शव उन्हें सुपुर्द कर दिया. परिजन शव लेकर भीलवाड़ा पहुंचे और वहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. 

बड़ा भाई कर रहा है जेईई एग्जाम की तैयारी

घटनाक्रम के वक्त उसका बड़ा भाई साथ में मौजूद था और मृतक की मां बाजार में सब्जी लेने गई थी. महावीर नगर थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि केशव चौधरी पुत्र राजेश चौधरी अपनी मां और बड़े भाई के साथ परिजात कॉलोनी में रह रहा था. उसका बड़ा भाई भी इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम यानी जेईई की तैयारी कर रहा था.  

Advertisement

केशव हुआ बेहोश, बड़े भाई ने पड़ोसियों को बुलाया

घटना गुरुवार रात की है. जब केशव की मां उनका मोबाइल घर पर छोड़कर गई थीं. इस दौरान दोनों भाई पढ़ाई कर रहे थे. अदित्य मोबाइल में कुछ देख रहा था. तभी वह चिल्लाया और बेहोश हो गया. यह देख उसका भाई घबरा गया. उसने भागकर अपने पड़ोसियों बताया. केशव को सुभाष नगर स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए. वहां काफी देर तक उसे सीपीआर दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. डॉक्टर मौत का कारण हार्टअटैक को मान रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पेंशन के लिए बार-बार लगा रहा था गुहार, नहीं सुलझा मामला तो रिटायर्ड शिक्षक ने कर ली आत्महत्या

Advertisement


 

Topics mentioned in this article