अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? सुबह 8:10 पर मुंबई से रवाना हुआ, 25 मिनट बाद टूटा सिग्नल

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार स्थानीय चुनावों के प्रचार के सिलसिले में मुंबई से बारामती जा रहे थे जब एयरपोर्ट से कुछ ही पहले उनका विमान हादसे का शिकार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ajit Pawar's Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) का एक विमान हादसे में निधन हो गया है. बारामती में लैंडिंग के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में अजित पवार समेत कुल 5 लोग सवार थे. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे पर आधिकारिक जानकारी जारी की है. इसके अनुसार, यह एक Bombardier Learjet 45 विमान था. इस विमान में 8 से 9 यात्री बैठ सकते हैं. इस विमान में आज कुल 5 लोग बैठे थे.

विमान में अजित पवार के अलावा उनका निजी अंगरक्षक और एक सहायक बैठे थे. साथ ही, चालक दल के दो सदस्य भी विमान पर थे. DGCA का कहना है कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार विमान पर सवार किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी.

महाराष्ट्र में इन दिनों ज़िला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव हो रहे हैं. अजित पवार इसी सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करने मुंबई से बारामती जा रहे थे. अजित पवार आज बारामती में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले थे.

Advertisement

कैसे हुआ हादसा, अभी तक क्या पता है

अजित पवार के विमान की दुर्घटना के बारे में उनके विमान के फ़्लाइट ट्रैकिंग डेटा से जानकारी सामने आई है. इसके अनुसार विमान सुबह लगभग 8 बजकर 10 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुआ. विमान के यात्रा के पथ की ट्रैकिंग से कुछ भी असामान्य नहीं नज़र आया. विमान 10 मिनट के अंदर 6 किलोमीटर से ज़्यादा की ऊंचाई पर उड़ने लगा. इसकी गति 1036 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

लेकिन, 8:34 बजे विमान ने संकेत भेजना बंद कर दिया. इस वजह से माना जा रहा है कि उड़ान के लगभग 25 मिनट बाद, 8:35 बजे विमान हादसे का शिकार हो गया. जिस वक्त विमान का संपर्क टूट उस वक्त वह 1016 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था और इसकी गति 237 किलोमीटर प्रति घंटा थी. विमान से जिस जगह पर संपर्क टूटा वह जगह बारामती से लगभग 20 किलोमीटर दूर थी.

Advertisement

कुछ ही सेकंड में आग की लपटों से घिर गया प्लेन

शुरुआती जानकारी के अनुसार, बारामती में लैंडिंग से थोड़ी देर पहले विमान अनियंत्रित हो गया. इसके बाद विमान में आग लग गई और प्लेन में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने जमीन छूते ही तेज़ी से झटका खाया और कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मलबा जलता दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिस और बचाव दल आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के वक्त हुआ भीषण हादसा