मां ने इसलिए कर ली आत्महत्या...पूरी कहानी सुनकर आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा

शराब की लत से जूझ रही मां को बेटे की फटकार इतनी नागवार गुजरी कि उसने कपास में डालने वाली दवा का सेवन कर लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसक मौत हो गई. यह खबर सुन सभी भौचक्के रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Alcohol Addiction: अमूमन तो यह देखने को मिलता है कि बेटा यदि शराब का नशा करता है तो मां रोकती और टोकती है, लेकिन जनजाति जिले बांसवाड़ा में इससे उलट मामला सामने आया है, जहां शराब पीकर घर लौटी मां को जब उसके बेटे ने टोका तो मां ने जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शराब की लत से जूझ रही मां को बेटे की फटकार इतनी नागवार गुजरी कि उसने कपास में डालने वाली दवा का सेवन कर लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसक मौत हो गई. यह खबर सुन सभी भौचक्के रह गए.

मामला दानपुर थाना क्षेत्र के मोर महूडा गांव का है. जानकारी के अनुसार मोर महुडा गांव की कमला और पति कमरू आदतन रोजाना शराब का सेवन करते थे, जिसको लेकर बेटा काफी परेशान था. इससे आए दिन घर में शराब पीने को लेकर घर में विवाद खड़ा हो जाता था

शनिवार देर रात जब मां कमला शराब पीकर घर गई तो बेटे की मां से कहासुनी हो गई. मां को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने कपास में डालने वाली दवा निगल ली, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई. 

मृतका की पहचान कमला के रूप में हुई है. जहर खाने के बाद मृतका को नजदीकी दानपुर हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसको महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना परिजनों ने दानपुर थाना पुलिस को दी गई,जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. 

ये भी पढ़ें-रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, आरोपी महिला को आजीवन कारावास की सजा