Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार शाम एक 22 वर्षीय विवाहिता ने वॉट्सऐप स्टेटस पर सुसाइड नोट छोड़ने के बाद आत्महत्या कर ली. उसने लिखा, 'मैं आत्महत्या कर रही हूं. मैं अपने ससुर और ननद की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हूं. मम्मी-पापा मैं आपको बहुत याद करती हूं. मेरी सास को हथकड़ी का शौक है. कृपया मेरी मौत के बाद उसे हथकड़ी लगा दी जाए.'
2021 में हुई थी दुर्गा कंवर की शादी
मृतका दुर्गा कंवर सियाणा की रहने वाली थी. उसके भाई सांगू सिंह ने बताया कि दुर्गा की शादी साल 2021 में हुई थी. विवाह के बाद से ही उसे परेशान किया जा रहा था. हमने कई बार यहां आकर समझौता भी करवाया, लेकिन हालात नहीं बदले. ससुर छैल सिंह, सास कमा कंवर और ननद सोनू कंवर लगातार दुर्गा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे. इसी की वजह से उसने अपनी जान दे दी. हमने हदां पुलिस ने मामला दर्ज करा दिया है और जांच शुरू हो गई है.
'हम और ज्यादा गहने देने के लिए तैयार थे'
वहीं, द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मृतका के भाई ने यह भी बताया, 'हमने शादी के बाद और आभूषण देने का वादा किया था, लेकिन उसके ससुराल वाले और अधिक की मांग करते रहे. इसी मांग की वजह से सितंबर 2024 में ससुर ने दुर्गा की पिटाई की, तब हम उसे वापस घर ले आए. दो महीने बाद हमने उसे वापस भेज दिया. लेकिन वे फिर से उसे प्रताड़ित करने लगे. मंगलवार को जब हमने उसका वॉट्सऐप स्टेटस देखा, तो हमने तुरंत उसके ससुराल वालों को फोन किया. उन्होंने हमें बताया कि दुर्गा की मृत्यु हो गई है.'
हदां पुलिस स्टेशन के एसएचओ ओम प्रकाश का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. मृतका का अंतिम संस्कार हो चुका है वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ चुकी है. अब इसके रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एनडीटीवी संवाददाता ने जब गांव जाकर लोगों से बातचीत की तो पता चला कि समाज के कुछ लोग मृतका के परिजनों को समझाने में लगे हुए हैं, ताकि इस केस को वापस लिया जा सके. लेकिन मृतका के माता-पिता व भाई ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हैं. वे चाहते हैं कि दुर्गा कंवर की आखिरी इच्छा पूरी हो. वो अपनी सास को हथकड़ियों में देखना चाहती थी, और ऐसा ही होगा. वे दुर्गा के ससुराल वालों को माफ नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें:- हर्षा रिछारिया ने जिस संत पर लगाए गंभीर आरोप, उसका वीडियो आया सामने, अब दी सफाई