Petrol Diesel Price: राजस्थान के इन 11 जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, कहीं आपका शहर तो लिस्ट में नहीं?

Petrol Diesel Price Today: राजस्थान के 11 जिलों में रविवार को पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. जबकि 20 जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. वहीं दो जिले ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं.

Petrol Diesel Price in Rajasthan: राजस्थान में तीन दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट होने के बाद रविवार को फिर से दाम बढ़ गए हैं. तेल कंपनियों द्वारा जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार, पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर अब 108.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 11 पैसे महंगा होकर 93.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इस बदलाव के कारण प्रदेश के 11 जिलों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है, जबकि 20 जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ कम हुए हैं. वहीं दो जिले ऐसे हैं जहां पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इन 11 जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल

तेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन जारी की जाने वाली नई रेट लिस्ट के अनुसार, रविवार को राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 108.19 ₹/L, अलवर में 109.46 ₹/L, श्रीगंगानगर में 113.48 ₹/L, जालोर में 109.65 ₹/L, झालावाड़ में 109.70 ₹/L, कोटा में 108.69 ₹/L, नागौर में 110.02 ₹/L, प्रतापगढ़ में 109.01 ₹/L, राजसमंद में 109.17 ₹/L, टोंक में 109.02 ₹/L और उदयपुर में 109.27 ₹/L के हिसाब से मिलेगा. वहीं राजधानी जयपुर में 108.48 ₹/L और करौली में 109.03 ₹/L की दर से पेट्रोल मिलेगा. यहां रेट में रविवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement

इन 11 जिलों में महंगा हुआ डीजल

डीजल के दामों की बात करें तो रविवार को वो अजमेर में 93.46 ₹/L, अलवर में 94.58 ₹/L, गंगानगर में 98.24 ₹/L, जालोर में 94.78 ₹/L, झालावाड़ में 94.81 ₹/L, कोटा में 93.90 ₹/L, नागौर में 95.12 ₹/L, प्रतापगढ़ में 94.21 ₹/L, राजसमंद में 94.35 ₹/L, टोंक में 94.20 ₹/L और उदयपुर में 94.44 ₹/L की दर से मिलेगा. वहीं राजधानी जयपुर में 93.72 ₹/L और करौली में 94.19 ₹/L की दर से पेट्रोल मिलेगा. यहां रेट में रविवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement

Petrol Diesel Price Today in Rajasthan 14 January 2024
Photo Credit: NDTV Rajasthan

इन 20 जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल

राजस्थान के बांसवाड़ा में 110.08 ₹/L, बारां में 108.34 ₹/L, बाड़मेर में 110.26 ₹/L, भरतपुर में 108.30 ₹/L, भीलवाड़ा में 108.66 ₹/L, बीकानेर में 110.28 ₹/L, बूंदी में 108.00 ₹/L, चित्तौड़गढ़ में 108.43 ₹/L, चूरू में 110.00 ₹/L, दौसा में 109.12 ₹/L, धौलपुर में 108.83 ₹/L, डूंगरपुर में 109.64 ₹/L, हनुमानगढ़ में 111.74 ₹/L, जैसलमेर में 109.80 ₹/L, झुंझुनूं में 109.80 ₹/L, जोधपुर में 108.29 ₹/L, पाली में 108.76 ₹/L, सवाईमाधोपुर में 110.08 ₹/L, सीकर में 108.75 ₹/L और सिरोही में 110.07 ₹/L की दर से पेट्रोल मिलेगा. इन सभी जगहों पर रविवार को पेट्रोल के दाम कम हुए हैं.

Advertisement

इन 20 जिलों में सस्ता हुआ डीजल

राजस्थान के बांसवाड़ा में 95.17 ₹/L, बारां में 93.59 ₹/L, बाड़मेर में 95.34 ₹/L, भरतपुर में 93.54 ₹/L, भीलवाड़ा में 93.89 ₹/L, बीकानेर में 95.35 ₹/L, बूंदी में 93.28 ₹/L, चित्तौड़गढ़ में 93.68 ₹/L, चूरू में 95.10 ₹/L, दौसा में 94.28 ₹/L, धौलपुर में 94.02 ₹/L, डूंगरपुर में 94.78 ₹/L, हनुमानगढ़ में 96.67 ₹/L, जैसलमेर में 94.92 ₹/L, झुंझुनूं में 94.91 ₹/L, जोधपुर में 93.56 ₹/L, पाली में 93.98 ₹/L, सवाईमाधोपुर में 95.14 ₹/L, सीकर में 93.97 ₹/L और सिरोही में 95.16 ₹/L की दर से डीजल मिलेगा. इन सभी जगहों पर डीजल सस्ता हुआ है.

LIVE TV