राजस्थान में धर्मांतरण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 जिलों में चल रहे 'खेल' में शामिल कई लोग डिटेन

Religious Conversion Case: राजस्थान के बीकानेर और उदयपुर जिले में जबरन धर्म परिवर्तन के दो मामलों का पता चला है जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस

Rajasthan Religious Conversion: राजस्थान में अक्सर गरीब और आदिवासी लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाने के मामले सामने आते हैं जिन्हें लेकर विवाद होता है. ऐसे दो नए मामले बीकानेर और उदयपुर से सामने आए हैं. बीकानेर में रविवार को धर्म परिवर्तन करवाए जाने की सूचना मिलने पर हंगामा हो गया. वहीं उदयपुर में सांसद मन्नालाल रावत की सक्रियता के चलते धर्मपरिवर्तन के एक मामले का खुलासा हुआ है.

बीकानेर में धर्म परिवर्तन का मामला

बीकानेर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की सूचना पर बंगलानगर में दबिश दी गई. मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मिले, जिन्हे पुलिस टीम गाड़ियों में ले गई. इस संबंध में वीएचपी और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना पर दबिश दी गई, जहां पर धर्म परिवर्तन से जुड़े काम हो रहे थे.

कार्यकर्ता ने बताया कि वो लोग जब मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनपर हमले का प्रयास भी किया. जानकारी के अनुसार जिस घर में यह काम हो रहा था वो घर किराए का था.

उदयपुर के सांसद की सक्रियता से हुआ खुलासा

उदयपुर में भी जबरन धर्मपरिवर्तन का एक मामला सामने आया है जहां सांसद मन्नालाल रावत की सक्रियता के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिले के साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सांसद मन्नालाल ने उदयपुर रेंज आईजी को मुंगेड भगोरा फला में छगनलाल के घर पर धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत की थी.

Advertisement

घर पर किया था ईसाई प्रार्थना सभा का आयोजन

सांसद की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में मुंगेड भगोरा फला में छगनलाल भगोरा के घर दबिश दी. छगनलाल भगोरा अपना धर्म परिवर्तन कर चुका है और उसने नए लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने घर पर ईसाई प्रार्थना सभा का आयोजन रखा था. इस दौरान छगनलाल भगोरा के घर में 6 पुरुष व 5 महिलाएं मौजूद थीं. वो सभी एसटी वर्ग के थे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में चर्च से धर्म परिवर्तन की सूचना पर बवाल, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, निकली ये कहानी

Advertisement