Rajasthan: आर्मी के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, दिल को चीरते हुए पार न‍िकल गई बुलेट 

Rajasthan: जोधपुर में डेढ़ साल से था. उसके साथ खाना खाने चले गए, जब वापस आए तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र में आर्मी के जवान ने खुद को गोली मार ली. फाइल फोटो.

Rajasthan: जोधपुर के जोधपुटवर्ती करवड़ स्थित नाग तालाब आर्मी एरिया में आर्मी नायक ने रव‍िवार (23 मार्च) को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ल‍िया. गोली दिल को चीरते हुए आर-पार हो गई. साथ‍ियों ने उसे तत्काल आर्मी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया. आत्महत्या के कारण पता नहीं चला है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया. 

सीने के बाईं तरफ मारी गोली 

करवड़ थाने के एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि राकेश कुमार (35) पुत्र विकासचंद्र मंडल पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित बेलावड़ा बादीपुर का रहने वाला था. रव‍िवार (23 मार्च) दोपहर अपने कमरे में सर्विस राइफल से खुद के सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसका पता लगने पर उसे तत्काल आर्मी अस्पताल ले गए. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वह शादी-शुदा था, और पिछले डेढ़ साल से नाग तालाब आर्मी एरिया में नायक के पद पर था. 

Advertisement

कमरे में खून से लथपथ पड़ा था जवान 

घटना के अनुसार, उसके पास में लांस नायक भूपेंद्र और गार्ड आदि लोग थे. भूपेंद्र खाना खाने चले गए थे. वापस लौटने पर उन्होंने राकेश कुमार को आवाज लगाई थी. कोई रिप्लाई नहीं आने पर कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था. उसे अस्पताल ले जाया गया. सेना के अधिकारियों को भी सूचित किया गया. 

Advertisement

द‍िल को चीरकर न‍िकल गई बुलेट 

आर्मी नायक राकेश कुमार ने अपने सीने के बाई तरफ दिल के पास गोली मारी. बुलेट दिल को चीरते हुए आर-पार न‍िकल गई. एसआई महेंद्र कुमार के अनुसार नायक राकेश कुमार के आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. किसी प्रकार का सुसाइड मिलने की जानकारी पुलिस के पास नहीं है. शव का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर द‍िया गया है. पुल‍िस इसकी जांच कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: RTI के तहत पूछे गए सवाल का नहीं दिया जवाब, अब अधिकारी की सैलरी से कटेगा जुर्माने का पैसा