
Rajasthan News: राजस्थान का कोटा शहर, जिसे अपनी कोचिंग के लिए जाना जाता है, अब मगरमच्छों के रिहायशी इलाकों में आने को लेकर सुर्खियों में है. मानसून की विदाई के बाद भी, शहर के कई इलाकों में मगरमच्छों की दस्तक जारी है. आज सुबह कोटा के सूर्य नगर में मुख्य सड़क पर एक मगरमच्छ घूमता हुआ देखा गया, जिससे इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. सुबह करीब 4 बजे, जब लोग सो रहे थे, तभी कुछ लोगों ने सड़क पर एक मगरमच्छ को चहलकदमी करते देखा. देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी.
वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने का अभियान शुरू किया. टीम ने सावधानीपूर्वक मगरमच्छ को पकड़ा और उसे सुरक्षित रूप से ले गई. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मगरमच्छ करीब 5-6 फीट लंबा था और संभवतः पास के किसी नाले से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, मगरमच्छ को बोरखंडी के नाले में सुरक्षित छोड़ दिया गया, जो उसके प्राकृतिक आवास के करीब है. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं मानसून के दौरान और उसके बाद बढ़ जाती हैं, क्योंकि पानी का स्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ अपने सुरक्षित ठिकानों से बाहर आ जाते हैं.

कोटा में मगरमच्छों का आतंक, रिहायशी इलाकों में लगातार आ रहे हैं बाहर, लोगों में दहशत
Photo Credit: NDTV Reporter
रेस्क्यू की दिलचस्प तस्वीर आई सामने
रेस्क्यू के दौरान की एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई है. इसमें वन विभाग कर्मी मगरमच्छ को अपनी गोद में उठाए हुए और फिर हंसते हुए उसे कंधे पर बैठाए हुए देखा जा सकता है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग इस व्यक्ति के साहस की तारीफ कर रहे हैं. अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे मगरमच्छ दिखने पर उससे दूरी बनाए रखें और उसे किसी भी तरह से परेशान न करें. उन्होंने कहा कि मगरमच्छ आमतौर पर शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस हो तो वे हमला कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल ने सड़क किनारे बनाई चाय, VIDEO हुआ वायरल
यह VIDEO भी देखें