विज्ञापन

Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून का कहर, अजमेर में बहा जायरीन; 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने शनिवार को भी 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  जिसके तहत कोटा, अजमेर और जोधपुर , जयपुर, उदयपुर, भरतपुर,दौसा, टोंक,भीलवाड़ा, पाली, जालौर, सिरोही, बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल है.

Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून का कहर, अजमेर में बहा जायरीन; 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
अजमेर में बहता हुआ जायरीन

Rajasthan Weather: भारत में इस समय मानसून की स्थिति बेहतर है. अब तक सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, लेकिन यह पूरे देश में एक समान नहीं हुई है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में सामान्य से 116 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. शुक्रवार को भी राज्य में कम दबाव के क्षेत्र के कारण कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को बाढ़ जैसे हालातों का सामना करना पड़ रहा है. अजमेर में भारी बारिश के कारण हालात ऐसे हैं कि दरगाह शरीफ की जियारत करने आया एक जायरीन पानी के बहाव में बह गया, जिसे लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया. वही मौसम विभाग ने शनिवार को भी 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

कोटा के सांगोद में जमकर बरसे मेघ

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई.  सर्वाधिक बारिश सांगोद (कोटा) में 166.0 मिलीमीटर दर्ज हुई. सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . साथ ही  न्यूनतम तापमान सिरोही AWS में 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शुक्रवार को हुई बारिश का आंकड़ा

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात प्रतापगढ़ जिले में 148MM हुई. धौलपुर के सरमथुरा में 140, अजमेर के मांगलियावास में 89, पीसांगन में 65, बांसवाड़ा के सलोपत में 50, बूंदी के नैनवां में 98, इंद्रगढ़ में 55, जोधपुर के बालेसर में 98, शेरगढ़ में 60, कोटा के पीपल्दा में 66, पाली के देसूरी में 96, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 75, देवगढ़ में 60, नागौर के रियाबड़ी में 57, सवाई माधोपुर के तलवाड़ा में 51 और उदयपुर के झाड़ोल में 50MM बरसात दर्ज हुई. भारी बारिश के कारण राजसमंद, पाली, अजमेर, जोधपुर, धौलपुर में कई इलाके जलमग्न हो गए. तेज बरसात के कारण इन इलाकों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

इन जिलों का तापमान न्यूनतम रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 25.4 डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, पिलानी में 25.6 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 26.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.7 डिग्री, बाड़मेर 28.4 डिग्री, जैसलमेर में 28.0 डिग्री, जोधपुर में 26.2 डिग्री, बीकानेर में 27.4 डिग्री, चूरू में 27.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.6 डिग्री, नागौर में 24.9 डिग्री, डूंगरपुर में 25.4 डिग्री, जालौर में 27.3 डिग्री, सिरोही में 21.0 डिग्री और दौसा में 26.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

शनिवार को 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

इसके अनुसार उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और समीपवर्ती दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बने अवदाब के क्षेत्र के अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान होते हुए पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है.
विभाग के अनुसार इस तंत्र के प्रभाव से शनिवार को कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. विभाग के अनुसार जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है.

20 जुलाई से थम सकता है बारिश का कहर

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई. इसके असर से राज्य में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश एवं शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close