Rajasthan Suicide: "बेटे को जेठ चुरा ले गया, अकेले रह गई हूं", मां को फोन करने के बाद फंदे पर लटक गई व‍िवाह‍िता

Rajasthan Suicide: अंतिम संस्कार के लिए विवाहिता का शव ससुराल वालों को सुपुर्द कर द‍िया. पुलिस कस्‍टडी में पत‍ि पहुंचकर मांग भरने की रस्‍म न‍िभाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर की ममता ने 24 मार्च सोमवार को सुसाइड कर ल‍िया. फाइल फोटो.

Rajasthan Suicide: जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता का शव परिजनों ने बुधवार (26 मार्च) को ले लिया. पुल‍िस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज क‍र ल‍िया. पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लिया है. आरोप है क‍ि मह‍िला को दहेज के ल‍िए प्रताड़‍ित करते थे. जेठ ने दो साल के बेटे को अपने साथ उठाकर ले गया. 

मरने से पहले मां को क‍िया फोन  

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार सुसाइड करने से पहले ममता ने अपनी मां को फोन क‍िया, और कहा क‍ि उसके बेटे को जेठ चुरा ले गया है. वह घर में अकेली रह गई है. अब मरना चाहती है. इसके कुछ देर बाद कमरा बंद करके फंदे पर लटक गई. मह‍िला के पत‍ि वासुदेव ने अपने साले को सुबह साढ़े 8 बजे फोन करके कमरा बंद होने की जानकारी दी. जब उसका भाई पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला. 

Advertisement

ममता के भाई ने पुल‍िस को दी तहरीर 

माता का थान थाना के एसएचओ भंवरसिंह जाखड़ ने बताया कि बनाड़ के नांदड़ा खुर्द में करणी विहार कॉलोनी निवासी ममता के भाई हनुमान प्रसाद ने तहरीर दी. इसमें बताया कि उसकी बहन ममता की शादी साल 2021 में वासुदेव गौड़ के साथ हुई थी. जो माता का थान के मदेरणा कॉलोनी में रहता है. ससुर सुरेश, सास लक्ष्मी, जेठ विमल और जेठानी पुष्पा ममता को प्रताडि़त कर रहे थे.

Advertisement

घरेलू ह‍िंंसा की पुल‍िस से श‍िकायत की थी  

साल 2022 में ममता ने दो बार पुलिस कंट्रोल रूम में घरेलू हिंसा की शिकायत भी की थी. तब पुलिस ने ससुराल वालों को समझाते हुए चेतावनी भी दी थी. रविवार को ससुराल वाले ममता के 2 साल के बेटे को चुराकर बनाड़ में रहने वाले जेठ विमल के यहां ले गए, जब इसका पता चला तो ममता ने इसकी शिकायत अपने पति वासुदेव से की, तो उसने भी ममता को धमकाया और गालियां दी.

Advertisement

पत‍ि ने ममता के भाई को फोन क‍िया 

इसके बाद ममता 24 मार्च की रात करीब 3 बजे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद भी ससुराल वालों ने ममता के चचेरे भाई अभिषेक को सुबह 8.30 बजे सूचना दी कि ममता रात 3 बजे से दरवाजा नहीं खोल रही है. अभिषेक ममता के ससुराल पहुंचा और अनहोनी से आशंकित होकर उसने अपने पिता को इस बारे में बताया.

ममता के भाई और प‍िता के साथ मारपीट 

इसके बाद अभ‍िषेक अपने चाचा के साथ ममता के ससुराल पहुंचा, वहां पहुंचने पर आरोपियों ने पीहर पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया, लेकिन पीहर पक्ष ने पुलिस को रिपोर्ट देकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पति वासुदेव और ससुर को ह‍िरासत में ल‍िया. लेकिन पीहर पक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा. 

बुधवार को पुलिस ने ससुर को भी हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों के बारे में विस्तृत जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया, तब कहीं जाकर वे माने.  इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. 

यह भी पढ़ें: 10 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार, सरकार को लगाया चूना