विज्ञापन

राजसमंद में पानी में फंसी स्कूल वैन, बच्चों की जान पर आफत, NDRF समेत बचाव दल मौके पर

Rajsamand News: केलवाड़ा इलाके में स्कूली बस पानी में फंस गई.लगातार तेज बहाव के चलते वैन में सवार बच्चों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है.

राजसमंद में पानी में फंसी स्कूल वैन, बच्चों की जान पर आफत, NDRF समेत बचाव दल मौके पर

Rajsamand school van stuck in water: राजसमंद में स्कूली बच्चों से भरा एक स्कूली वाहन पानी के बहाव में फंस गया. वहां एलजी होटल के पास लखेला तालाब फट गया, जिससे केलवाड़ा इलाके में स्कूली बस पानी में फंस गई. वहां तेज बारिश के बाद कई इलाकों में रास्तों पर पानी आ गया है और ऊंचे पेड़ पानी के तेज वेग में डूब गए हैं. प्रशासन नें अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों को बचाव के लिए रवाना हो गई. शुरुआती तौर पर, लगातार तेज बहाव के चलते वैन में सवार बच्चों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. हालांकि सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

पेड़ पर चढ़कर मदद मांगते नजर आए बच्चे

Latest and Breaking News on NDTV

स्कूल वैन के पानी में फंसने के बाद बच्चे पेड़ पर चढ़कर मदद मांगते दिखे. हालांकि अब एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू पूरा हो गया  है. तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है. साथ ही वाहन में सवार 3 स्कूल स्टाफ भी रेस्क्यू कर लिए गए. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ग्रामीण और बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली है. 

केलवाड़ा के इस कड़िया तालाब फूटने से हालात बिगड़ गए हैं. जानकारी सामने आ रही है कि इलाके में कुछ और भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां कच्चे मकान में लोगों के फंसे होने की सूचना है. छतों पर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.  

यह भी पढ़ेंः कोटा में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मदन दिलावर ने पैदल चलकर तालाब में तब्दील सड़कों का किया निरीक्षण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close