राणा सांगा विवाद पर कार्रवाई की मांग, सीपी जोशी संसद में बोले- 'यह वह लोग हैं जो अयोध्या नहीं जाते और बाबर की कब्र धोने जाते हैं'

CP Joshi in Parliament: सीपी जोशी ने कहा कि "कुछ लोग है जो तुष्टीकरण के चक्कर में महान वीरों का अपमान करने से नहीं चुकते हैं. यह वही लोग हैं जो अयोध्या नहीं जाते और बाबर की कब्र को धोने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CP जोशी

Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में विवाद देखने को मिल रहा है. इसको लेकर संसद में भी आवाज उठाई गई. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने गुरूवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राणा सांगा का मुद्दा संसद सत्र के दौरान उठाया. सांसद जोशी ने सदन में अपनी बात रखते हुए बताया कि कोई तुष्टीकरण के चक्कर में छोटी मानसिकता लेकर महापराक्रमी योद्धाओं के लिए इस तरह की बातें करना निश्चित रूप से निंदनीय है. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कारवाई होनी चाहिए.

बता दें कि राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि अगर मुसलमान बाबर की संतान कहे जाते हैं, तो बाबर को बुलाने वाले की आलोचना क्यों नहीं होती?

Advertisement

"राणा सांगा एक पराक्रमी योद्धा"

जोशी ने राणा सांगा के बारे कहे गये वक्तव्य के सन्दर्भ में सदन में कहा कि "शायद उनके ध्यान में नहीं आया होगा कि दौलत खां के आमंत्रण पर बाबर भारत आया था. इब्राहिम लोदी को दो-दो बार धूल चटाई थी और बाबर को भी युद्ध में हराया था. राणा सांगा एक ऐसे पराक्रमी योद्धा थे जिन्होंने 100 युद्ध लड़े 100 के 100 युद्ध जीते थे."

Advertisement

जोशी ने की कार्रवाई की मांग 

सीपी जोशी ने कहा कि "कुछ लोग है जो तुष्टीकरण के चक्कर में महान वीरों का अपमान करने से नहीं चुकते हैं. यह वही लोग हैं जो अयोध्या नहीं जाते और बाबर की कब्र को धोने जाते हैं. चौथी पीढ़ी आ गई ये बाबर की कब्र पर जा रहे हैं, इनको अयोध्या जाने में शर्म आती है. इस तरह से वीर पुरुषों को अपमानित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए."

Advertisement

ये भी पढ़ें-  राणा सांगा को लेकर देशभर में बवाल, करणी सेना का सपा सांसद के घर पर हमला; गाड़ियों में की तोड़फोड़

Topics mentioned in this article