बुरे फंसे RCB के यश दयाल! फोन कॉल, होटल में रेप... क्रिकेटर की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

दोनों के कई होटलों में ठहरने के रिकॉर्ड भी मिले हैं. पीड़िता के मोबाइल से मिली चैट, तस्वीरों और वीडियो के विश्लेषण के आधार पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2026 से पहले बुरे फंसे RCB के यश दयाल!

Rajasthan News: जयपुर की पॉक्सो कोर्ट से क्रिकेटर यश दयाल बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने रेप केस में यश दयाल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस दौरान पॉक्सो कोर्ट की जज अलका बंसल ने कहा कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा नहीं लगता कि आरोपी को झूठे आरोपों में फंसाया गया है. अब तक हुई जांच में उसके अपराध में शामिल होने के पर्याप्त संकेत मिलते हैं. कोर्ट ने माना कि आरोपी से अभी विस्तृत पूछताछ बाकी है, इसलिए इस स्तर पर उसे अग्रिम जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता. 

दोनों के मोबाइल की CDR जब्त

जानकारी के अनुसार, नाबालिग पीड़िता ने सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्जा कराकर आरोप लगाया कि क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर और भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर यश दयाल ने करीब ढाई साल तक उसके साथ दुष्कर्म (रेप) किया.  पीड़िता के अधिवक्ता दिवेश शर्मा के मुताबिक, पुलिस ने पीड़िता और आरोपी दोनों के मोबाइल फोन की सीडीआर जब्त की है, जिसमें दोनों के बीच लगातार बातचीत की पुष्टि होती है.

कई होटलों में ठहरने के मिले सबूत

पीड़िता द्वारा बताए गए कई होटलों में दोनों के ठहरने के रिकॉर्ड भी मिले हैं. पीड़िता के मोबाइल से मिली चैट, तस्वीरों और वीडियो के विश्लेषण के आधार पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ. आरोप है कि 3-4 मई को जयपुर में आईपीएल मैच के दौरान आरोपी ने पीड़िता को रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, बाद में सितंबर 2023 में कानपुर बुलाकर होटल में जबरन दुष्कर्म किया. 

क्रिकेट किट खरीदने के नाम पर लिए पैसे

वहीं, यश दयाल के वकील कुणाल जैमन ने तर्क दिया कि यश दयाल ने पीड़िता से हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर और टीम के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में ही मुलाकात की, किसी एकांत जगह पर अकेले नहीं मिले. उनका कहना है कि पीड़िता ने खुद को वयस्क बताकर आर्थिक तंगी का हवाला दिया और क्रिकेट किट खरीदने के नाम पर उससे पैसे लिए. बाद में बार-बार अळग-अलग बहाने बनाकर पैसे की मांग करती रही और ब्लैकमेल करने की नीयत से यह मामला दर्ज कराया. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

जीजा के साथ बाइक पर रही थी मह‍िला, बंधक बनाकर पूरी रात बदमाशों ने क‍िया गैंगरेप

उदयपुर में IT कंपनी की मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, CEO समेत 3 लोग पर गंभीर आरोप

मैनेजर ने मजदूरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बकाया वेतन के लिए कंपनी के गेट पर जुटे थे मजदूर