2 hours ago

REET Exam 2026: रीट मेंस भर्ती परीक्षा का आज (18 जनवरी) दूसरा दिन है. आज से लेवल-2 की भर्ती परीक्षा शुरू गई है. सुबह की पहली पारी में विज्ञान, गणित और दूसरी पारी में सामाजिक ज्ञान विषय पर परीक्षा है. भर्ती परीक्षा दो परियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट और दोपहर 3 से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक हो रही है.   

Jan 18, 2026 11:08 (IST)

REET 2026: ड्रेस कोड के लिए सख्त नियम

अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड के सख्त नियम किए गए हैं. बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है. पतली सोल वाली चप्पल और जूते पहनकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. महिला अभ्यर्थियों को भी कोई आभूषण पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई है.

Jan 18, 2026 10:35 (IST)

पहली पारी में विज्ञान और गणित विषय पर परीक्षा

आज सुबह की पहली पारी में विज्ञान, गणित और दूसरी पारी में सामाजिक ज्ञान विषय पर परीक्षा आयोजित हो रही है. 

Jan 18, 2026 10:22 (IST)

REET 2026 Live Updates: गेट बंद देख अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

सुरक्षा व्यवस्था के चलते कई परीक्षार्थी समय से पहले केंद्रों पर पहुंचे. वहीं, झुंझुनूं में कुछ अभ्यर्थी गेट बंद होने से पहले दौड़ते हुए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे.